शादी के पहले डॉ श्रीराम नेने नहीं जानते थे 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का ये राज, जब पता चली सच्चाई तो...

माधुरी दीक्षित से शादी के बाद डॉक्टर नेने के सामने एक ऐसे राज का खुलासा हुआ, जिसे जान वे हैरान रह गए थे. क्या था वो राज चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
माधुरी दीक्षित के फेम से अनजान थे डॉक्टर नेने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित को भला कौन नहीं जानता. उनका नाम बॉलीवुड में एक ब्रांड बन गया, जिसके नाम से फिल्में चल जाया करती थीं. फैंस सिर्फ माधुरी को देखने के लिए थियेटर्स में लाइन लगा देते थे. बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में देने वालीं माधुरी का नाम बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन आप इस बात को जान हैरत में पड़ जाएंगे कि माधुरी के पति डॉ श्रीराम नेने माधुरी को नहीं जानते थे. जी हां, माधुरी दीक्षित से शादी के बाद डॉक्टर नेने के सामने एक ऐसे राज का खुलासा हुआ, जिसे जान वे हैरान रह गए थे. क्या था वो राज चलिए आपको बताते हैं.

श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित की पहली मुलाकात 

माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने अमेरिका बेस्ड एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन हैं. माधुरी की डॉ नेने के साथ पहली मुलाकात अमेरिका में ही हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी दीक्षित के भाई अजीत दीक्षित की एक पार्टी में डॉ नेने और माधुरी दीक्षित पहली बार मिले थे. इसके बाद धीरे-धीरे माधुरी और नेने एक दूसरे को पसंद करने लगे.

Advertisement

शादी कर सभी को चौंकाया

माधुरी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉ नेने को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि माधुरी फिल्मों में काम करती हैं. वह एक आम लड़की की तरह उनसे मिलीं. वहीं माधुरी को भी यही बात पसंद आई कि डॉ नेने एक इंसान के तौर पर उन्हें पसंद करने लगे थे. माधुरी और डॉ नेने ने अमेरिका में 17 अक्टूबर 1999 को केवल परिवार के लोगों के बीच शादी कर ली. हालांकि बाद में उनका ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. माधुरी दीक्षित की शादी की खबर सुन बॉलीवुड में भी हर कोई हैरान रह गया था.

Advertisement
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों में से डॉ नेने सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन को ही पहचान पाए और उन्हें जान कर हैरानी हुई कि माधुरी बॉलीवुड की इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain Alert BREAKING: पानी-पानी हुई Mumbai, आफत अभी टली नहीं, IMD ने जारी किए Alert
Topics mentioned in this article