साउथ की इस एक्ट्रेस का दिवाली धमाका, बॉलीवुड में डेब्यू की खबरों के बीच पटाखों पर छाई इसकी फोटो

इस दिवाली साउथ की इस एक्ट्रेस का जादू हर जगह बिखरने वाला है. बॉलीवुड में उनकी एंट्री से पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी इस एक्ट्रेस की फोटो दिवाली के पटाखों के पैके पर नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिवाली के पटाखों पर साउथ की इस एक्ट्रेस की फोटो
नई दिल्ली:

दिवाली का मौका है और इस मौके पर साउथ की इस टॉप एक्ट्रेस ने दिवाली धमाका कर दिया है. साउथ की इस एक्ट्रेस के जल्द ही बॉलीवुड में एक स्टार किड के साथ डेब्यू करने की चर्चाएं भी तेज हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि स्कंदा, भगवंत केसरी और गुंटूर कारम में नजर आ चुकीं श्रीलीला हैं. श्रीलीला को उनके डांस नंबर्स की वजह से भी खूब पहचाना जाता है. लेकिन हाल ही में वह पटाखों के पैकेट्स पर अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इस तरह बॉलीवुड में आने से पहले ही दिवाली पर उनकी धमक सुनाई देने लगी है. 

साउथ की स्टार श्रीलीला बॉलीवुड में अपनी एंट्री से पहले ही लोगों के बीच सुर्खियों में हैं. ऐसा लगता है कि बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उन्होंने लोगों के दिल जितने शुरू कर दिए हैं, इसकी वजह दिवाली सीजन में उनका चेहरा पटाखो ​​पर देखा जा रहा है. श्रीलीला अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और सुपरस्टार महेश बाबू के साथ हिट गाने कुर्ची मदाथापेटी के लिए भी मशहूर हैं. उनका फैन बेस साउथ से आगे बढ़कर अब नॉर्थ में भी बढ़ रहा है. श्रीलीला के पास आने वाले समय में कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं. खबरों के अनुसार, वह कुछ महत्वपूर्ण हिंदी फिल्मों में शामिल होंगी, लेकिन मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा, वह उस्ताद भगत सिंह में भी दिखाई देने वाली हैं.

साउथ की टॉप एक्ट्रेस श्रीलीला का जन्म 14 जून, 2001 को अमेरिका में हुआ जबकि पालन-पोषण बेंगलुरू में हुआ. श्रीलीला प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर है. साथउ की यह टॉप एक्ट्रेस डॉक्टर बनना चाहती थीं. श्रीलीला ने 2019 में 'किस' मूवी से कन्नड़ सिनेमा में दस्तक दी थी. श्रीलीला 2021 में तेलुगू फिल्म पेल्ली सनद में भी दिखी थीं. लेकिन 2022 की एक्शन फिल्म धमाका में रवि तेजा के साथ उनकी एंट्री ने धमाल मचा दिया था. खास यह कि श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को गोद भी ले रखा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article