इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने कुत्ते से कर दिया था रिप्लेस, आज बन बैठी है 3330 करोड़ की मालकिन, पति भी है फेमस स्टार...पहचाना क्या?

फोटो में दिख रही ये लड़की आज टॉप एक्ट्रेस बन गई है. कभी इन्हें एक कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था. इतना ही नहीं, ये सुपरस्टार की पत्नी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आज सुपरस्टार बन गई है फोटो में दिख रही ये लड़की
नई दिल्ली:

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस को करियर बनाना ज्यादा भारी पड़ता है. बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर जाती हैं. वहीं, साल दर साल कई एक्ट्रेस आती हैं और फ्लॉप होकर घर बैठ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जो सारी मुसीबतों को पार एक सफल करियर की ओर बढ़ती हैं. इनमें से एक हैं, वो एक्ट्रेस, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. यह एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है. वहीं, इस एक्ट्रेस के करियर में एक ऐसा भी मोड़ आया था, जब एक कुत्ते ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था. आइए जानते हैं फोटो में वायरल हो रही ये बच्ची आखिर कौन सी एक्ट्रेस है.

क्या आप पहचान पाए?

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो साउथ सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं और बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस को अपने शुरुआती फिल्म करियर में कई बार अपमान सहना पड़ा. बावजूद इसके इस एक्ट्रेस ने हार न मानते हुए संघर्ष को चुना. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आईं एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की, जो आज साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के खानदान की बहू हैं. शोभिता आज 3330 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. शोभिता ने साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड और साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हाल ही में शादी रचाई है.

हिंदी फिल्म से किया डेब्यू

साल 2016 में शोभिता ने हिंदी फिल्म रमन राघव 2.0 से फिल्मों में कदम रखा था. वहीं, शोभिता ने अदिवी शेष स्टारर फिल्म गुढ़ाचारी (2018) से टॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद से शोभिता को हिंदी और तेलुगू के साथ-साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में भी एंट्री मिली. इतना ही नहीं शोभिता ने साल 2024 में अमरेकिन फिल्म मंकी मैन में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण के लिए तेलुगू डबिंग की थी.

Advertisement

मॉडलिंग के बाद किया संघर्ष

एक इंटरव्यू में शोभिता ने बताया था कि मॉडलिंग के बाद भी उन्हें फिल्मों में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया, लेकिन रंग के कारण और बैकग्राउंड मॉडल के लिए अनफिट बता कर एक विज्ञापन से बाहर कर दिया गया था. उनका यह रोल उनके हाथ से निकल कर एक कुत्ते के पास चला गया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दोबारा बुलाया गया. इस बार उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ काम करना था. बता दें, आज शोभिता की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपए की है और नागा चैतन्य से शादी करने के बाद बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति अब 3330 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Breath Analyser Report के तहत FIR अवैध, Patna High Court का अहम फैसला