डिंपल कपाड़िया की नातिन हाइट में हो गई हैं नानी के बराबर, बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस Naomika की PHOTOS देख लोगों को राजा की बॉबी आई याद

डिम्पल कपाड़िया 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगी थी और राज कपूर की 1973 में आई  फिल्म बॉबी  से वह मशहूर हो गई थीं. अब उनकी नातिन नाओमिका बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डिंपल कपाड़िया का नातिन हाइट में हो गई हैं नानी के बराबर
नई दिल्ली:

Dimple Kapadia Granddaughter Naomika Saran:  डिम्पल कपाड़िया 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगी थी और राज कपूर की 1973 में आई  फिल्म बॉबी  से वह मशहूर हो गई थीं. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. 80 के दशक में वह बेहतरीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. राजेश खन्ना और डिंपल की दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं, जो एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं. उनके दामाद अक्षय कुमार हैं. रिंकी खन्ना की बेटी अब बड़ी हो गई हैं और काफी खूबसूरत दिखती हैं. उनकी नातिन नाओमिका लगभग उसी उम्र में जब डिंपल ने बॉबी में काम किया था. ऐसे में नाओमिका को देख कर फैंस को बॉबी की याद आ रही है. 

उनकी दोनों बेटियों ने फिल्मों में काम किया. रिंकी खन्ना खन्ना शादी कर के विदेश में सेटल हो गई हैं. उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी बहन ट्विंकल खन्ना ने उनकी बेटी की फोटो शेयर की, जिसे देख कर लोगों को बीते जमाने के एक्टर राजेश खन्ना की याद आ रही है. मोनोक्रोम फोटो में रिंकी एक प्रिंटेड टॉप में दिख रही हैं, जिसमें नाओमिका एक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हैं. वह बगल में बैठी है और एक जूट बैग पकड़े हुए है और कैमरे के लिए मुस्कुरा रही है. फ्लॉवर क्राउन फिल्टर के साथ तस्वीर शेयर किया गया है. 

Advertisement

रिंकी की बेटी नाओमिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देख कर लोग कह रहे हैं, वह अपने नाना राजेश खन्ना की तरह ही बेहद प्यारी हैं. नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं औऱ उन्हें फिल्मों को भी शौक है. 

Advertisement
Advertisement

वहीं रिंकी खन्ना को आखिरी बार करीना कपूर के साथ चमेली (2003) में देखा गया था. रिंकी खन्ना डिनो मोरिया और संजय सूरी के साथ प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह मुझे कुछ कहना है, जिस देश में गंगा रहता है, और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में दिखी थीं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 'शीशमहल' पर चढ़ा सियासी पारा