जब अपने छोटे से घर में इस एक्ट्रेस ने दी थी दीया मिर्जा को पनाह, तंगी के दिनों में बनी थीं सहारा, RHTDM एक्ट्रेस का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता, तीनों ने ग्लैमर की दुनिया में एक साथ कदम रखा था और सभी ने 2000 में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में टॉप पोजीशन हासिल किया थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीया मिर्जा ने स्ट्रगलिंग डेज को किया याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता, तीनों ने ग्लैमर की दुनिया में एक साथ कदम रखा था और सभी ने 2000 में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में टॉप पोजीशन हासिल किया थी. प्रियंका को मिस वर्ल्ड, लारा को मिस यूनिवर्स और दीया को मिस एशिया पैसिफिक का खिताब मिला था. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में दीया का सफर आसान नहीं था और इस बात का खुलासा खुद दीया मिर्जा ने अपने एक इंटरव्यू में किया. दीया ने क्या खुलासा किया, चलिए आपको बताते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने उन दिनों को याद किया जब तीनों (दीया, प्रियंका और लारा) ने एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. दीया ने बताया कि प्रियंका के पास परिवार का समर्थन था, जबकि वह और लारा अकेले थे. दीया ने कहा, "प्रियंका को परिवार का सपोर्ट था, लेकिन लारा और मुझे नहीं था. लारा पहले से ही मॉडलिंग कर रही थीं और वही दिल्ली से मुंबई आई थीं". दीया ने यह भी बताया कि लारा ने उन दिनों उन्हें अपने छोटे से अपार्टमेंट में रहने के लिए बुलाया. दोनों के पास ही पैसों की कमी थी, जिसकी वजह से कई बार उन्हें सिर्फ नूडल्स खाकर ही सोना पड़ता था.

दीया ने यह भी कहा कि प्रियंका की तुलना में उन्हें शुरुआती दिनों में ज्यादा मुश्किलें आईं. गौरतलब है कि प्रियंका और लारा ने 2003 की फिल्म अंदाज से डेब्यू किया, जबकि दीया के पास तीन फ्लॉप फिल्में थीं. लोगों ने दीया की तुलना लारा और प्रियंका से करनी शुरू कर दी थी. हालांकि, इन तुलनाओं का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा. वे दोनों इसे हंसी में उड़ा दिया करती थीं. दिया ने कहा, "हम कहते थे- हम कितने ग्लैमरस लग रहे हैं, लेकिन बैंक में पैसे नहीं हैं".

Advertisement

इतना ही नहीं, दीया ने प्रियंका की सफलता को सराहा और कहा कि प्रियंका का आत्मविश्वास वाकई अद्भुत था. प्रियंका के परिवार का सपोर्ट भी उसे इस मुकाम तक पहुंचने में मददगार रहा. वहीं इतनी मुश्किलों के बावजूद दीया और लारा ने कभी अपने परिवार से पैसे नहीं लिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: क्या 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद का ख़ात्मा हो जाएगा | NDTV Xplainer