धूम फिल्म की स्वीटी को 20 साल बाद देख फैंस हुए हैरान, रिमी सेन के नए लुक की वायरल हुईं लेटेस्ट तस्वीरें तो लोग करने लगे सवाल

Dhoom Actress Rimi Sen Latest Photos: 2004 में आई फिल्म धूम में स्वीटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन के लेटेस्ट लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धूम 3 एक्ट्रेस रिमी सेन की 20 साल बाद लेटेस्ट तस्वीरों ने किया हैरान
नई दिल्ली:

Dhoom Actress Rimi Sen Latest Photos: संजय गाधवी द्वारा निर्देशित फिल्म धूम आपको याद है, जिसमें अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ऋतिक रोशन, ईशा देओल और रिमी सेन ने अहम किरदार निभाया था. 20 साल बाद फिल्म के सभी सितारों का लुक बदल चुका है. लेकिन जिस एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबसे ज्यादा हैरान किया है. वह हैं एक्ट्रेस रिमी सेन. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसे देखकर लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनके चेहरे को हुआ क्या है. 

रिमी सेन 2000 की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने फैंस को फिर हेरा फेरी, हलचल और धूम जैसी फिल्मों से एंटरटेन किया. इसी बीच रेडिट पर उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके लुक को देख फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं और कह रहे हैं कि प्लास्टिक सर्जरी ने बदल दिया है. 

Actress Rimmi Sen (claim to fame - Dhoom, Hungama, Golmaal, etc.) plastic surgery fail
byu/Positivevibesonly456 inBollyBlindsNGossip

बॉलीवुड एन गॉसिप के पेज पर शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस रिमी सेन का बदला लुक देखने को मिला है. एक यूजर ने लिखा, ओह गॉड मैं हैरान हूं. रिमी सेन कितनी अजीब लग रही हैं प्लास्टिक सर्जरी में. उनकी गोलमाल देखने के बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखी, जिसके बाद उन्हें पहचानना मुश्किल है. मैं हैरान हूं. 

दूसरे यूजर ने लिखा, वह पहचान में नहीं आ रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वह निक्की तम्बोली की तरह लग रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, मुझे यकीन नहीं होता कि यह वही हैं. 

गौरतलब है कि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने केवल कॉमेडी फिल्म करने पर कहा, मेरा सिर्फ फर्नीचर रोल होता था. मेरा कुछ ही फिल्मों में अच्छा रोल था जैसे हंगामा और जॉनी गद्दार. यह आगे काम नहीं आया, जैसा मैं करना चाहती थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article