धोनी अब ओवररेटेड क्रिकेटर है... RR vs CSK के मैच से पहले वायरल हुआ सिंगर सोनू निगम का ट्वीट!

चेन्नई सुपर किंग्स के 30 मार्च को मैच से पहले सोनू निगम के फेक एक्स अकाउंट से धोनी के बारे में ट्वीट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनू निगम नाम के एक्स पेज का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

30 मार्च 2025 को राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहटी में मैच होने वाला है. इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. वहीं आईपीएल ने कंफर्म किया है कि सारा अली खान परफॉर्म करती हुई नजर आएंगे, जिसके चलते फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है. हालांकि क्रिकेट प्रेमी के लिए खास बात यह है कि एमएस धोनी मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में एक ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के लिए वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि धोनी अब ओवररेटेड क्रिकेटर हो गए हैं.  यह ट्वीट सोनी निगम नाम के ब्लू टिक अकाउंट वाले एक्स पेज से शेयर किया गया है. 

हैशटैग #CSKvsRCB शेयर करते हुए लिखा, धोनी अब एक ओवररेटेड क्रिकेटर बन गए हैं. बस! इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, अरिजीत सिंह आपसे अच्छा है. दूसरे यूजर ने लिखा, फिर भी 5 आईपीएल ट्रॉफी उनके पास हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, धोनी जैसा क्रिकेटर बनना आसान नही है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिंगर सोनू निगम एक्स पर बीते कुछ साल से नहीं हैं. वहीं एक्स पर शेयर किए गए इस ट्वीट की आईडी सोनू निगम सिंह है. इसकी जानकारी सिंगर ने खुद इंस्टाग्राम पर पिछले महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा, मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं. क्या आप सोच सकते हैं कि इस सोनू निगम सिंह की एक भी विवादित पोस्ट मेरी या मेरे परिवार की जान को खतरे में डाल सकती है? 

आगे उन्होंने लिखा, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यह आदमी मेरे नाम और साख के साथ किस हद तक खेल रहा है? हमारी कोई गलती नहीं है. और प्रेस, प्रशासन, सरकार, कानून, जो इस बारे में जानते हैं, सब चुप हैं. कुछ होने का इंतज़ार कर रहे हैं और फिर संवेदना व्यक्त करेंगे. धन्यवाद.

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने अब JDU विधायक और LJP सांसद के पास डबल वोटर ID का किया दावा | Bihar SIR