27 साल छोटी इस एक्ट्रेस पर आया था धर्मेंद्र का दिल, हेमा मालिनी से सुपरस्टार ले बैठे पंगा

Dharmendra Affair With This Actress: एक दौर ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र को एक और एक्ट्रेस से मोहब्बत हो गई. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं यही बच्ची हैं जो इस तस्वीर में भोली और मासूम दिख रही है. लेकिन फिल्म इंड्स्ट्री की बेइंतेहा खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anita Raj Childhood Photo: इस एक्ट्रेस की खातिर हेमा मालिनी से पंगा कर बैठे थे धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार कभी किसी से छुपा नहीं रहा. शादीशुदा धर्मेंद्र दीवानों की तरह हेमा मालिनी को चाहते थे. चाहत का अंजाम ये था कि सारी दुनिया की तोहमतों को ताक पर रख कर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. हालांकि धर्मेंद्र ने अपनी पहली शादी और दूसरी शादी और बच्चों को बखूबी निभाया. लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब धर्मेंद्र को एक और एक्ट्रेस से मोहब्बत हो गई. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं यही बच्ची हैं जो इस तस्वीर में भोली और मासूम दिख रही है. लेकिन फिल्म इंड्स्ट्री की बेइंतेहा खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब डेली सोप के जरिए घर घर में पसंद की जा रही हैं.

प्यार में पड़ गए थे धर्मेंद्र

ये एक्ट्रेस हैं अनीता राज. जिन्हें आज की जनरेशन कावेरी पोद्दार के नाम से जानती है. कावेरी पोद्दार के कैरेक्टर में अनीता राज दादी सा बनी हुई हैं. जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं. 62 की उम्र में भी अनीता राज बेहद फिट और हसीन लगती हैं. और उस वक्त भी उन की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं था जब उन्होंने फिल्म इंड्स्ट्री में कदम रखा था. तब उन की उम्र थी महज 20 साल. अनीता राज ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म नौकर बीवी का में साथ काम किया था. जिस के बाद धर्मेंद्र और अनीता राज के अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं. कहा जाता है कि हेमा मालिनी की नाराजगी के बाद धर्मेंद्र ने अनीता राज के साथ फिल्में करना बंद कर दिया था.

पिता ने भी बनाया रिकॉर्ड

अनीता राज एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं. जगदीश राज के नाम पर भी सिनेमा जगत का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. जगदीश राज ने करीब 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर या पुलिस अफसर का रोल अदा किया है. इस खास गिनती की वजह से उन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD
Topics mentioned in this article