88 वर्षीय धर्मेंद्र ने शेयर की शर्टलेस फोटो, बताया किसने रखा ही मैन नाम, फैंस बोले- एक्सट्रीम हैंडसम...

Dharmendra Shirtless Photo: सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर करके फैंस का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की शर्टलेस फोटो
नई दिल्ली:

Dharmendra Shirtless Photo: सुपरस्टार धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है. इसके चलते 88 साल की उम्र में भी उन्हें फैंस का प्यार मिलता रहा है. जबकि  इंस्टाग्राम पर वह अपनी डेली लाइफ की फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उनका नया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखते ही फैंस हार्ट इमोजी के जरिए तारीफ करते हुए दिख रहे हैं और आज भी उन्हें हैंडसम का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में फर्श पर धर्मेंद्र बैठे हुए हैं. वहीं उनके चेहरे की स्माइल देखने लायक है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मां बाप ने नाम दिया धर्मेंद्र. आप ने प्यार से ही मैन रख दिया. दोस्तों आपके ढेर सारे प्यार के लिए लिए लव यू ऑल. 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लिखा, एक यूजर ने लिखा, एक्स्ट्रीमली हैंडसम. दूसरे यूजर ने लिखा, नमस्कार पापाजी. चरण स्पर्शन. माता जी ने बहुत प्यारा नाम दिया है आपको. जितना प्यारा नाम है आपका. उतना ही कोमल ह्रदय है आपका . आफके चाहने वालो ने आपको पावरफुल  मैन का नाम दिया है क्योंकि उनकी दृष्टि में  आप के ऐसे इनसान है जो किसी को निराश नहीं करते. 

तीसरे यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र सर आप मोस्ट हैंडसम ही मैन कल भी थे और आज भी हो लव यू पापाजी. राजवीर देओल ने लिखा, लव यू दादाजी. वहीं एक यूजर ने माशाअल्लाह लिखा है.  

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Advertisement