आंख की सर्जरी के बावजूद मनोज कुमार के घर पहुंचे धर्मेंद्र, लोगों की लगी भीड़ तो धरम पाजी ने जोड़े हाथ, बोले- जाने दो... 

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. वहीं सोशल मीडिया पर एक आंख पर पट्टी लगाए उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra reached Manoj Kumar house धर्मेंद्र पहुंचे मनोज कुमार के घऱ
नई दिल्ली:

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र मोतियाबिंद की सर्जरी से उबर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वह दिवंगत एक्टर मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे. जहां अपनी खुद की स्वास्थ्य चिंताओं के बावजूद, धर्मेंद्र अपने सहयोगी को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र मनोज कुमार के साथ 1962 में आई फिल्म शादी में काम कर चुके हैं. इसके चलते धरम पाजी को स्टार के निधन पर उनके घर पहुंचे, जिसका वीडियो सामने आया है. वह कार से निकलते हुए दोनों हाथ जोड़ते हुए नजर आए. 

उन्होंने पैपराजी से कहा, बहुत ही बाते है, फिल्म इंडस्ट्री में हमारा बचपन साथ ही गुजरा है. इसके अलावा अन्य वीडियो में धर्मेंद्र दिवंगत सुपरस्टार के घर से निकलते हुए कार की ओर पहुंचते दिख रहे हैं. वहीं भीड़ लगने की वजह से वह हाथ जोड़कर कहते हैं, मुझे गाड़ी में बैठ जाने दो. प्लीज बच्चे. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

गौरतलब है कि एक्टर और फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में गुरुवार सुबह कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 21 फरवरी, 2025 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच मनोज कुमार का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिंदगी की सत्यता, अनिश्चितता और मृत्यु के बारे में अपने विचार सामने रखते नजर आ रहे हैं. वह कहते नजर हैं, “मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहता हूं कि हे प्रभु, जैसे मैं आंखों में सपने लेकर यहां (मुंबई) आया था, वैसे ही अन्य लोग भी यहां आते हैं. ईश्वर आप सभी को सफलता दें, सबके सपने साकार हो। मैं सबका शुभचिंतक हूं.“

Advertisement

इसके साथ ही मनोज कुमार जिंदगी की सच्चाई और चल रही सांस पर भी बात करते नजर आए थे. बोले, “देखिए इस पल यह है, अगले पल क्या हो जाए? क्या पता। एक सांस आती है, दूसरी सांस आएगी कि नहीं इसका पता नहीं लगता. अगले क्षण क्या होगा इसकी भविष्यवाणी कोई ज्योतिष भी नहीं कर सकता है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: रामजीलाल का राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर करणी सेना का भारी प्रदर्शन