धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक! कोर्ट में बताया इतने महीने से रह रहे अलग, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- क्या यह हैरान कर देने...

कोर्ट द्वारा तलाक फाइनल होने की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक!
नई दिल्ली:

अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में चल रहे धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया है. जब कुछ रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा गया कि दोनों का तलाक हो गया है. दरअसल, एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की आखिरी सुनवाई तलाक की सुनवाई गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान सुबह 11 बजे से चहल और धनक्षी मौजूद थे. वहीं अदालत ने उन्हें काउंसलिंग सेशन में भाग लेने का निर्देश दिया, जो लगभग 45 मिनट तक चला. वहीं दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला सुनाया. 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कपल ने सुनवाई के दौरान बताया कि वह अलग होने के फैसले पर पहुंचने से पहले 18 महीने तक अलग रहे. वहीं तलाक के बारे में सवाल करने पर दोनों ने कम्पेटिबिलिटी इश्यू Compatibility Issues) बताया. इसके बाद जज ने ऑफिशियली कपल का तलाक मंजूर किया. 

इन सबके बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "तनाव से आशीर्वाद तक. क्या यह हैरान कर देने वाला नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? यदि आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक ऑप्शन है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान पर छोड़ सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकता है."

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं उसकी गिनती नहीं कर सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. भगवान हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं होता. आमीन."

Advertisement

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zoya Khan Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ी डॉन की बेगम, खुलेंगे जुर्म के तार? | Metro Nation @10