'मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं', किस बात को लेकर धनाश्री वर्मा का हुआ ये हाल? देखें VIDEO

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर के रूप में मशहूर युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद से ही सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा भी लाइमलाइट बटोर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर करीब आ रहे हैं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल?
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर के रूप में मशहूर युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद से ही सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी एक्स वाइफ धनाश्री वर्मा भी लाइमलाइट बटोर रही हैं. दोनों के बीच तलाक की खबरें काफी समय से सुनाई दे रही हैं. इन खबरों को और हवा तब मिली जब युजवेंद्र चहल आरजे महवाश के संग मैंच देखते नजर आए. उनकी तस्वीरें वायरल हुईं तो धनाश्री वर्मा ने भी अपनी पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर कर दिया, जिसमें वो चहल के साथ दिख रही हैं. जिसके बाद से ये खबरें जोर पकड़ रही हैं कि दोनों साथ ही रहने वाले हैं.

इशारों में दिया जवाब

तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा ने अपनी युजवेंद्र चहल की पिक्स को आर्काइव कर दिया था. लेकिन जैसे ही युजवेंद्र चहल आरजे महवाश के साथ दिखे, उसके अगले ही दिन धनाश्री वर्मा ने अपनी फोटोज को अनआर्काइव कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमेशा ही लेडीज को पहले ब्लेम करने का फैशन रहा है. हालांकि ये पोस्ट धनाश्री ने किस सेंस में किया. इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है. पर इसे चहल और आरजे की तस्वीरों से जोड़कर ही देखा जा रहा है.

इमोशनल हुईं धनाश्री

धनाश्री हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हेप्पी के स्क्रीनिंग कार्यक्रम में भी नजर आईं. फिल्म देखकर लौट रही धनाश्री से पैपराजी ने फिल्म पर उनका रिएक्शन जानना चाहा. जिसके जवाब में धनश्री ने कहा कि वो काफी इमोशनल फील कर रही हैं. हालांकि इसके अलावा उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement

रिश्ते पर सस्पेंस

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश एक साथ भारत और न्यूजलैंड मैच के दौरान स्टैंड्स में दिखाई दिए थे. उसके बाद जिस तरह से धनाश्री वर्मा ने पहले अपने पिक्स अनआर्काइव किए और फिर इमोशनल फील करने की बात कही. उसके बाद से फैन्स इस बात को लेकर सस्पेंस में हैं कि क्या दोनों फिर से करीब आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है होली | Happy Holi 2025 | NDTV India