इस शख्स की वजह से हो रहा धनाश्री-युजवेंद्र का तलाक? मिस्ट्री मैन के साथ वायरल हुईं तस्वीरें, मच गया हंगामा

युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस धनाश्री वर्मा का नाम एक शख्स के साथ जुड़ रहा है. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह मिस्ट्री मैन, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए आखिर कौन है वो कोरियोग्राफर, जिसके साथ वायरल हुई धनश्री की फोटो
नई दिल्ली:

शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के बाद अब टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का घर टूटता नजर रहा है. युजवेंद्र चहल की स्टारवाइफ धनाश्री वर्मा से तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग धनाश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच धनाश्री ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रख दिया है. धनाश्री ने अपने पोस्ट में उस बात का जवाब दिया है, जिसमें एक्ट्रेस 'गोल्ड डिगर' और पैसों के लिए शादी करने वाली लड़की बताया जा रहा है. वहीं यह सारा बवाल उस वक्त शुरू हुआ, जब धनाश्री की एक शख्स संग तस्वीर वायरल हुई. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये मिस्ट्री मैन?

किस मिस्ट्री मैन संग जुड़ रहा धनाश्री का नाम?

धनाश्री एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक ट्रेंड डांसर भी हैं. इसी के साथ धनाश्री एक डेन्टिस्ट भी हैं. धनाश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने डांस की वीडियो शेयर करती रहती हैं. फिलहाल वह पति चहल संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं. इसकी वजह है वो तस्वीर, जिसमें वह एक 35 साल के कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर संग दिख रही हैं. प्रतीक इस बात को क्लीयर कर चुके हैं कि उनके और धनाश्री के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा कि लोग सोच रहे हैं. बता दें, धनाश्री और चहल ने सोशल मीडिया से एक-दूजे की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थी, जिसके बाद से धनाश्री का नाम प्रतीक के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन हैं प्रतीक उटेकर?

वहीं, सोशल मीडिया पर धनाश्री और प्रतीक की वायरल तस्वीर में दोनों को बेहद करीब देखा जा रहा है. प्रतीक की बात करें तो वह मुंबई के हैं और टीवी जगत में फेमस हैं. प्रतीक ने डांस रियलिटी शो से अपनी पहचान बनाई है. आज वह टीवी के स्टार डांसर हैं. इसके बाद प्रतीक ने बॉलीवुड में काम किया और ए-लिस्ट स्टार्स को अपने इशारों पर नचाया. इसमें माधुरी दीक्षित, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा का नाम शामिल हैं. बता दें, प्रतीक ने बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स संग अपनी तस्वीरें शेयर की हुई हैं. वहीं, बता करें धनाश्री और चहल की इन्होंने 11 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी और दोनों की मुलाकात 2020 में कोविड 19 के दौरान हुई थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article