भाभी-देवर की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल, हरियाणवी गाने पर किया कमरतोड़ डांस तो फैंस बोले- कमाल की बॉन्डिंग

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर भाभी कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. दोनों के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. गाने के बोल हैं, तने छोडूंगी...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाभी- देवर ने हरियाणवी गाने पर डांस कर के मचाया धमाल
नई दिल्ली:

Devar Bhabhi dance video: भारतीय परिवारों में देवर और भाभी का रिश्ता काफी अलग होता है. देवर जहां भाभी से मजाक करने और परेशान करने के बहाने खोजते हैं तो वहीं भाभी भी पीछे नहीं रहती. सोशल मीडिया पर भाभी और देवर के हंसी मजाक पसंद किए जाते हैं तो वहीं उनके डांस वीडियोज भी खूब देखे जाते हैं. कभी कभी ये एक दूसरे को चैलेंज देते हैं तो कभी कभी दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. 

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर भाभी कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. दोनों के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. गाने के बोल हैं, तने छोडूंगी...यह वीडियो एक साल पहले का है, लेकिन यह डांस अब भी वायरल हो रहा है. 

इस डांस वीडियो को अंकित जांगिड नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो पर अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. वहीं इस पर हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, अति सुंदरम नृत्य, भाभी आला नखरेला देवर. वहीं एक अन्य यूजर ने स्टेप्स की सराहना की है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, आपका डांस देख कर मन खुश हो गया. 

बता दें कि लोकप्रिय हरियाणवी सॉन्ग "बहू काले की" के राइटर अजय हुडा हैं. वहीं इस गाने को गाया है सिंगर गजेंद्र फोगाट ने और अनु कादयान ने.  

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!