10 हजार रुपये का बिजली का बिल देख घबराईं दीपिका सिंह, पति से बोलीं- इस महीने देदो अगले महीने से...

दीपिका सिंह टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. दिया और बाती सीरियल से दीपिका ने फैन्स का दिल जीत लिया था. दीपिका सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
10 हजार बिजली का बिल देख घबराईं दीपिका सिंह
नई दिल्ली:

दीपिका सिंह टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. दिया और बाती सीरियल से दीपिका ने फैन्स का दिल जीत लिया था. दीपिका सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव रहती हैं. आए दिनों उनके फोटो और वीडियो फैन्स का दिल जीत लेते हैं. वहीं हाल ही में दीपिका ने एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका बिजली के बिल से घबरा गई हैं. इस बार उन्होंने पति से बिजली का बिल भरने की गुहार लगाई है. 

दीपिका सिंह ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 10 हजार बिजली का बिल देख दीपिका सिंह घबरा गई हैं. वे अपने पति से कहती हैं 'जान अपना दिल नहीं देना है तो कोई मसला नहीं है हमारा बिजली का बिल ही देदो एक दफा, 10 हजार आया है. दिल अगली दफा ले लूंगी'. इस वीडियो में दीपिका सिंह के पति के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. 

Advertisement

एक वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट कर अपना भी हाल बयां किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा हां बिल तो बहुत आ रहा है. तो वहीं दूसरे ने कहा इतने प्यार से बिजली का बिल कौन भरवाता है. काम की बात करें तो दीपिका सिंह हाल ही में फिल्म टीटू अंबानी की फिल्म में नजर आईं थीं. फिल्म में उनका किरदार फैन्स को बेहद पसंद आया था. 

Advertisement


Featured Video Of The Day
akhilesh_150240Akhilesh Yadav ने पत्नी Dimple Yadav के साथ किए बाबा जगन्नाथ के दर्शन, किसका किया शुक्रिया? | Puri