दीपिका पादुकोण के प्रेगनेंसी ग्लो ने रणवीर को बनाया दीवाना, फोटो शेयर कर बोले- बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

दीपिका पादुकोण को हाल में खूबसूरत येलो ड्रेस में देखा गया, जिसमें एक्ट्रेस को देखने के बाद उनके पति एक्टर रणवीर सिंह ने प्यारा सा रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका के प्रेगनेंसी ग्लो के रणवीर हुए दीवाने
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण को हाल में खूबसूरत येलो ड्रेस में देखा गया, जिसमें एक्ट्रेस को देखने के बाद उनके पति एक्टर रणवीर सिंह ने प्यारा सा रिएक्शन दिया है. ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं दीपिका के लिए आया रणवीर का रिएक्शन एक बेहद सपोर्टिव हसबैंड की निशानी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपने फैशन से सबको अपना दीवाना बना दिया है. जल्द मां बनने वालीं दीपिका अपने पति रणवीर सिंह संग घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली हैं. दीपिका ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद लो प्रोफाइल मेंटेन किया है, लेकिन हाल ही में एक स्टाइलिश येलो मेटरनिटी ड्रेस में उनकी मौजूदगी कमाल की थी.

दीपिका पादुकोण द्वारा येलो ड्रेस में कई तस्वीरें शेयर करने के बाद, उनके पति रणवीर सिंह उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. रणवीर ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "उफ्फ! क्या करूं मैं? मर जाऊं?". एक दूसरे तस्वीर पर उन्होंने लिखा, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला. आखिरी तस्वीर में उन्होंने प्यार से दीपिका को अपनी सनशाइन कहा.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले, वे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान करने के लिए बाहर गए थे और इंटरनेट पर कुछ लोगों ने उनके बेबी बंप को देखा और उन्हें ट्रोल किया. वर्क फ्रंट पर, दीपिका आने वाले दिनों में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के साथ सिंघम अगेन में नज़र आएंगी. इसके अलावा उनके पास अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दिशा पटानी के साथ कल्कि 2898 AD भी है. दीपिका के पास अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न है. वहीं, रणवीर के पास डॉन 3 है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article