क्या हो रहा है?... रिलीज के 13 दिन बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कल्कि 2898एडी का रिव्यू, वीडियो में रणवीर सिंह कह गए ये बात

Deepika Padukone Kalki 2898AD Review: कल्कि 2898एडी का रिव्यू एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898एडी का रिव्यू शेयर किया है.
नई दिल्ली:

Deepika Padukone Kalki 2898AD Review: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही कल्कि 2898एडी को फैंस की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. इसी बीच दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और प्रभास-अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898एडी देखने के बाद फैंस रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि क्लिप में पति रणवीर सिंह ने भी अपनी वाइफ की तारीफ करते हुए दो शब्द कहे हैं. क्लिप देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

शेयर किए गए वीडियो में ऑडियंस के अलावा एक्ट्रेस की फैमिली ने भी कल्कि 2898एडी देखने के बाद रिएक्शन दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल उनकी मां और बहन के साथ मल्टीप्लेक्स में कल्कि 2898एडी को देखने के लिए पहुंचे थे. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आपका फेवरेट हिस्सा कौनसा है. नीचे कमेंट कीजिए. आपने अभी तक देख ली है.'

फैंस के रिएक्शन के अलावा क्लिप में रणवीर सिंह कहते दिख रहे हैं, "ऐसी फिल्म देखना वाकई अजीब है, जिसमें उसका किरदार प्रेग्नेंट है और वह भी प्रेग्नेंट है. क्या हो रहा है?" दीपिका ने मुस्कुराते हुए कहा, "असली रिव्यू अब घर जाने पर ही आएगा. मुझे नहीं पता कि क्या महसूस करना चाहिए. मैं बस भावनाओं से अभिभूत हूं."

गौरतलब है कि कल्कि 2898एडी 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी, जिसने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में कमाई 500 करोड़ पार हो चुकी है. वहीं बजट 600 करोड़ का है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India