मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, गुड न्यूज सुनते ही फैन्स ने कपिल शर्मा को दी मामा बनने की बधाई

दीपिका पादुकोण ने 29 फरवरी को गुड न्यूज शेयर की कि वो प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मम्मी पापा बनने वाले हैं रणवीर और दीपिका
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फाइनली वो खबर सुना दी है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. 29 फरवरी को खास बनाते हुए दीपिका ने रणवीर के साथ मिलकर अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं सितंबर 2024 में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. अब एक तरफ ये गुड न्यूज आई और दूसरी तरफ बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. खासतौर पर सोशल मीडिया यूजर्स तो समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वो कैसे रिएक्ट करें. कुछ लोग बधाई दे रहे हैं तो कुछ नाम के आइडिया देने लगे हैं. दीपिका और रणवीर के करीबी दोस्त भी इस खबर से बेहद एक्साइटेड हैं. अब सभी को बस सितंबर का इंतजार है. 

सोशल मीडिया पर छाई खुशियां

गुड न्यूज सामने आते ही दीपका-रणवीर के दोस्तों ने भी कमेंट्स की लाइन लगा दी. कृति सेनन ने लिखा, ओएमजी...आप दोनों को बधाई. सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ये आप दोनों की अब तक की बेस्ट प्रोडक्शन है. सुनकर बेहद खुशी हुई. सोनम कपूर, सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, प्रीति जिंटा, मनीष मल्होत्रा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता हर कोई दीपिका और रणवीर को बधाई देता दिखा.

Advertisement

फैन्स भी हुए एक्साइटेड

सोशल मीडिया पर मौजूद फैन्स का तो पूछिए मत. वो ऐसे एक्साइटेड हैं जैसे घर की ही बात हो. एक फैन ने लिखा, काश इनका बेटा हो बिल्कुल रणवीर जैसा. एक ने लिखा, बधाई दीपिका और रणवीर को. एक ने सलाह दी, अगर लड़का हुआ तो नाम दीपवीर रखना. एक फैन ने कपिल शर्मा पर चुटकी लेते हुए लिखा, कपिल शर्मा मामा बनने वाले हैं. एक फैन ने लिखा, जूनियर पावर हाउस आने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द