राखी सावंत के इस हीरो को दीपिका पादुकोण ने किया डेट, 2 साल तक चला था रिश्ता, बोले- 'हम डेट पर रिक्शे से गए'

दीपिका का नाम रणबीर कपूर समेत कई एक्टर्स और युवराज सिंह के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स संग जुड़ चुका है. फिल्मों में आने से पहले भी उनके कई अफेयर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका, रणबीर से पहले इस मॉडल को कर चुकी हैं डेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण इस वक्त हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस का प्रोफेशनल करियर अभी तक हिट चल रहा है. अब एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी बन चुकी है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं. दीपिका की रील लाइफ हिट है और पुरानी रियल लाइफ हमेशा किस्सों से भरी रही हुई है. दीपिका का नाम रणबीर कपूर समेत कई एक्टर्स और युवराज सिंह के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स संग जुड़ चुका है. फिल्मों में आने से पहले भी उनके कई अफेयर रहे थे. अब उनके एक एक्स बॉयफ्रेंड मुजम्मिल इब्राहिम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. मुजम्मिल एक सुपरमॉडल रह चुके हैं और उन्होंने दीपिका को लंबे समय तक डेट किया था.

दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड?

एक इंटरव्यू में मुजम्मिल ने दीपिका संग अपने रिश्ते पर खुलकर बोला है. यहां उन्होंने दीपिका संग पहली मुलाकात से लेकर ब्रेकअप तक के बारे में बताया है. जब पॉडकास्ट में मुजम्मिल से इस बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने इस पर कहा कि यह बातें जरूरी नहीं है. फिर मजबूर करने पर उन्होंने कहा, 'इस पर बात करना बेकार है, उसकी शादी हो चुकी है, हम अच्छे दोस्त थे, मैं उसका सम्मान करता हूं, वो अच्छी लड़की है, हमारी उम्र एक है, हम दो साल रिलेशन में रहे, बॉम्बे में सबसे पहले वो मुझसे मिली थी, दीपिका ने ही मुझे प्रपोज किया था और हम रिक्शे में डेट पर गए थे'. फिर एक्टर ने दीपिका से ब्रेकअप की वजह के बारे में भी खुलासा किया.

कैसे हुआ दीपिका का पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप?

मुजम्मिल ने बताया, दीपिका से ब्रेकअप पर मुझे अफसोस नहीं है, उस वक्त मैं स्टार था और वह सिर्फ एक मॉडल थी, मैं एक्टर भी था, लेकिन अब कुछ नहीं हूं, लेकिन वो सुपरस्टार बन चुकी है, मुझे आज कोई नहीं जानता, लेकिन उसकी अपनी पहचान है, अब तो मैं भी उसका फैन हूं, वो खूबसूरत है और अच्छा काम कर रही हैं'. उनसे पूछा गया कि क्या घमंड की वजह से ब्रेकअप हुआ?

इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है,वजह कुछ और थीं, रिलेशनशिप में बहुत चीजें होती हैं, ब्रेकअप की वजह मैं ही था, दीपिका जहां भी रहे खुश रहे, वो आज उस मुकाम पर है, जो वो बोला करती थी'. गौरतलब है कि मुजम्मिल ने पूजा भट्ट की फिल्म धोखा (2007) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले वह राखी सावंत के साथ रीमिक्स सॉन्ग परदेसिया में नजर आए थे. इसी साल दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. 



 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy
Topics mentioned in this article