2 मिनट 50 सेकंड के रॉबिनहुड में कैमियो के लिए डेविड वॉर्नर ने वसूले करोड़ों रुपए! 2 दिन के शूट की फीस सुन फैंस भी रह गए हैरान

डेविड वॉर्नर अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. डेविड ने तेलुगू फिल्म में कैमियो किया है. जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner Fees: रॉबिनहुड के लिए डेविड वॉर्नर ने वसूले हैं करोड़ों रुपये
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब एक्टिंग में कदम रख रहे हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म में कैमियो किया है. वो एक्टर नितिन की फिल्म रॉबिन हुड में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने जा रही है और इसे देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं. डेविड वॉर्नर पुष्पा पर खूब रील्स बनाते थे. अब उनका ये टैलैंट लोगों को फिल्म में देखने को मिलने वाला है. छोटे से कैमियो के लिए डेविड वॉर्नर ने मोटी रकम ली है.

डेविड वॉर्नर ने ली मोटी रकम

रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर को कैमियो के लिए 2.5 करोड़ फीस मिली है. उनका रोल सिर्फ 2 मिनट 50 सेकंड का है. जिसे 2 दिन में शूट किया गया है. इस हिसाब से डेविड ने एक दिन के लिए 1.25 करोड़ चार्ज किए हैं. अब रॉबिन हुड में डेविड वॉर्नर की इतनी फीस सुनने के बाद लोग जरुर इस फिल्म को देखने के लिए जाएंगे.

फैंस चौंके

डेविड वॉर्नर की फीस जानने के बाद उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- वो प्रमोशन का भी हिस्सा बन रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- मनी वेस्ट करना है. एक ने लिखा- परफेक्ट, अब मजा आने वाला है.

रॉबिन हुड की बात करें तो इसे वेंकी कुदुमुला ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मैत्री मूवी प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है. फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें  डेविड वॉर्नर नजर आए थे. प्रोडक्शन हाउस ने डेविड का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ‘ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए ‘रॉबिनहुड' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है. हम डेविड वॉर्नर का कैमियो लेकर आ रहे हैं. फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Featured Video Of The Day
Nowgam Blast: कैसे हुआ भयानक विस्फोट, इस धमाके के पीछे कौन ? | Ground Report | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article