डांस करते-करते हुआ हादसा, खिसकी जमीन और धरती में समा गए बाराती, फिर कैमरामैन ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- भाई अपना कमाल है

आप देख सकते हैं कि इस वीडियो में खुशी का माहौल है और सभी लोग डांस फ्लोर पर थिरक रहे हैं. तभी अचानक कुछ ऐसा होता है कि सभी की धड़कनें रुक जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारातियों ने किया ऐसा जबरदस्त धंस गई पूरी जमीन, वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

घर में शादी ब्याह का माहौल हो तो रिश्तेदारों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहता. रिश्तेदार करीबी हो या दूर का ही नाता क्यों न हो सब खुशी से ऐस झूमते हैं मानो इससे ज्याद खुश तो पहले कभी थे ही नहीं. वैसे तो इंडियन वेडिंग्स की यही खास बात होती भी है कि बस अपना फेवरेट बॉलीवुड सॉन्ग बजना शुरू होता है और दोस्त रिश्तेदार डांस करना शुरू कर देते हैं. अक्सर तो ये डांस बड़े मजेदार होते हैं, जिन्हें बाद में वेडिंग वीडियो के तौर पर देखने में भी खूब मजा आता है. लेकिन कभी कभी ऐसे डांस के समय कुछ हादसे भी हो जाते हैं. जिन्हें देखकर उस वक्त शायद टेंशन हो लेकिन बाद वो बहुत हंसाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर शायद आप पहले शॉक्ड हो जाएं और फिर हंस पड़े. लेकिन इस बीच कैमरामैन ने जो किया वो देखकर आप जरूर हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

धम्म से गिरा मंच

इंडियन वेडिंग्स पर बॉलीवुड का अंदाज बहुत ज्यादा हावी है. उसी तरह अब आम लोग भी चाहते हैं कि उनकी वेडिंग या तो फिल्मी वेडिंग की तरह नजर आए या फिर फेयरी टेल वेडिंग वाला लुक दे. इस चाहत में अब शादी वाली जगहों पर खास इंतजाम किए जाते हैं. जहां फोटो खिंचवाई जा सकें. सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाते हैं और डांस के मामले में तो कोई कंप्रोमाइज किया ही नहीं जाता. सारे लोग अपनी मर्जी से एक साथ डांस कर सकें. इसके भी खास इंतजाम होते हैं. इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि रिश्तेदारों के डांस के लिए खास जगह निश्चित की गई. और सब खूब झूम कर नाचे भी. लेकिन बेचारा मंच इतना मजबूत नहीं था कि सबकी खुशी झेल पाए और धम्म से टूट कर धरती में समा गया.

Advertisement

कैमरामैन ने किया लाजवाब काम

मंच के नीचे गिरते ही कैमरा मैन ने भी अपना काम पूरी शिद्दत से किया. कैमरामैन ने तुरंत कैमरा नीचे की तरफ किया. और सारे रिश्तेदारों का हाल दिखाया. गनीमत थी कि मंच के इतना नीचे गिरने के बाद भी कोई रिश्तेदार घायल नहीं था. इसलिए मामला संगीन नहीं हुआ. हालांकि लोग कैमरामैन की तारीफ करने से नहीं चूके. एक यूजर ने लिखा कि कैमरामैन बहुत लॉयल है. एक और यूजर ने लिखा कि इस कैमरामैन ने बहुत टफ काम कर दिखाया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री