दलीप ताहिल के बेटे की लेटेस्ट तस्वीर ने जीत लिया फैन्स का दिल बोले- भइया अब तक कहां थे...

दलीप ताहिल का एक बेटा है ध्रुव जो अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना चाहते है. दलीप ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेटे ध्रुव की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दलीप ताहिल के बेटे की लेटेस्ट तस्वीर ने जीत लिया फैन्स का दिल
नई दिल्ली:

दलीप ताहिल बॉलीवुड इंड्स्ट्री के जाने माने सितारे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. उनके द्वारा निभाए गए निगेटिव किरदार आज भी फैन्स को याद आते हैं. आज कभी विलेन के किरदार को याद किया जाता है तो लोग दलीप ताहिल को जरूर याद करते हैं. बता दें की दलीप 'कयामत से कयामत तक', 'इश्क', 'राजा', 'छोटा चेतन', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'दौलत की जंग', 'दीवाना', 'डर' 'बाजीगर' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें की दलीप ही नहीं उनके बेटे ध्रुव भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

बता दें कि दलीप ताहिल का एक बेटा है ध्रुव जो अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना चाहते है. दलीप ने अपने इंस्टा हैंडल पर बेटे ध्रुव की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ध्रुव की शानदार पर्सनालिटी देखी जा सकती है. वहीं फैन्स को उम्मीद भी है की ध्रुव भी पिता की तरह ही शानदार अभिनेता बनेंगे. 

तस्वीर को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है छा गए गुरू तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा भइया अब तक कहां थे आप. बता दें कि दलीप ताहिल के बेटे इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुके हैं. इसके अलावा वे काफी काफी कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार भी रह चुके हैं. 

VIDEO: रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident : हादसा या लापरवाही ? बिलासपुर रेल हादसे पर उठ रहे कई सवाल