बेटे संग नानी घर चलीं भारती सिंह, मजेदार वीडियो शेयर कर बोलीं- देखो अब नानी ने हमारे किए कुछ बनाया भी है या नहीं...

अपने बेटे पर अक्सर प्यार बरसाती नजर आने वाली कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर एक बहुत ही क्यूट वीडियो के साथ सोशल मिडिया पर नज़र आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारती सिंह का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने मदरहुड  को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रही हैं. कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपने नन्हें राजकुमार को लेकर भारती सिंह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जिस तरह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, ठीक उसी तरह उनका बेटा लक्ष्य भी पॉपुलर स्टार किड बनता जा रहा है. इन दिनों भारती और और उनके बेटे गोला यानी लक्ष्य का एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माँ बेटे की ये प्यारी सी जोड़ी नानी के घर के लिए रवाना हुई है और दोनों बड़े ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

 बेटे संग भारती चली नानी के घर 

अपने बेटे पर अक्सर प्यार बरसाती नजर आने वाली कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर एक बहुत ही क्यूट वीडियो के साथ सोशल मिडिया पर नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में भारती अपने बेटे लक्ष्य को गोदी में लेकर कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं. दोनों की ये सवारी किसी खास जगह जाने के लिए तैयार है और उसके लिए दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. दरअसल भारती सिंह ने अपने ऑफिशल इंस्टा हैंडल पर अपना बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में भारती की गोद में उनके लाडले बैठे हुए नजर आ रहे हैं और नानी के घर जा रहे हैं. वीडियो बनाते हुए भारती बता रही हैं, ' हम निकल चुके हैं नानी के घर जाने के लिए और बहुत ज्यादा खुश हैं. हमने फर्स्ट टाइम शूज भी पहने हैं जो बार बार उतर रहे हैं. अगर नानी को जरा सा भी हमसे प्यार होगा तो उन्होंने हमारे लिए खाना बनाया होगा. अब बनाया है या नहीं ये तो जा कर ही पता चलेगा तो जाकर देखते हैं गोले खाना बनाया है या नहीं'.

Advertisement

 फैंस बोले- बिल्कुल मां पर गया है, सो क्यूट 

 इंस्टाग्राम पर भारती सिंह के एक फैन पेज ने इस वीडियो को अपलोड किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जितनी भारती सिंह क्यूट हैं उनके शहजादे उनसे भी कहीं ज्यादा क्यूट नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां भारती ने ब्लू कलर का टॉप पहन रखा है वही उनके बेटे लक्ष्य ने पिस्ता कलर का ड्रेस पहन रखा है जिसमें वह सुपर क्यूट दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भारती और उनके इस प्यारे से शहज़ादे पर प्यार की बारिश कर रहे हैं. ज्यादातर फैंस यही कमेंट कर रहे हैं कि भारती आपका बेटा बिल्कुल आप ही की तरह बहुत स्वीट और क्यूट है. एक फैन ने लिखा बहुत प्यारा नजर ना लगे.

VIDEO:मिसेज गैलेक्सी कैप्टन चाहत दलाल एयरपोर्ट पर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर एक और घातक मिसाइल दागने वाला है रूस?