चंकी पांडे ने शूटिंग के बीच लिया हिना खान का ब्रेन टेस्ट, शेयर किया वीडियो तो हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस, बोले- लड़की हमारी...

सोशल मीडिया पर हिना खान और चंकी पांडे का ये फनी वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में चंकी की कॉमेडी और हिना की मासूमियत लोगों का दिल मोह रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शूटिंग के बीच चंकी पांडे ने एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेन का यूं लिया टेस्ट
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के जमाने में रील्स का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. जिसे देखो, रील्स बनाकर लाइक्स बटोर रहा है. इस दौड़ में आम आदमी के साथ साथ अब सेलेब्स भी कूद पड़े हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने एक्ट्रेस हिना खान संग एक मजेदार रील बनाकर शेयर की है जिसमें चंकी पांडे हिना खान के साथ एक प्यारा सा मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है क्योंकि इस वीडियो में दोनों ही स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग ने सबका ध्यान खींच लिया है.

हिना खान और चंकी पांडे का ये वीडियो बना देगा दिन

 आपको बता दें कि चंकी पांडे और हिना खान आजकल किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. शूटिंग के बीच में वक्त निकालकर ये बीटीएस वीडियो रील बनाकर लोगों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं. इस वीडियो में चंकी पांडे हिना खान से कहते हैं- तुझे पता है, 'मैं इतना बड़ा बेवकूफ हूं कि फोन की फ्लैश लाइट ऑन कर के अपना ही फोन ढूंढ रहा था. इसके बाद हिना खान उतनी ही मासूमियत से पूछती हैं - 'फिर फोन मिला?' फिर चंकी पूछते हैं क्या. हिना खान कहती हैं - फोन मिला क्या फिर.. इसके बाद चंकी का जबरदस्त मजेदार रिएक्शन देखने को मिलता है. दोनो ही एक्टर वाकई लाजवाब तरीके से इस जोक पर एक्ट कर रहे हैं.

चंकी की कॉमेडी ने पुराने दिनों की याद दिलाई  

वीडियो में चंकी की एक्टिंग देखकर लोगों को उनकी सुपरहिट फिल्म आंखें याद आ रही है. आंखें में भी चंकी ने गोविंदा के साथ जमकर कॉमेडी की थी. चंकी की ये एक्टिंग दिखाती है कि वो वाकई एक शानदार कलाकार हैं. वहीं टीवी की दुनिया से आई हिना खान ने भी अपनी एक्टिंग के जरिए सराही जा रही है. ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर में अक्षरा के रूप में जानी जाने वाली हिना खान टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि चंकी और हिना किसी बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका रैपअप होने वाला है. 

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India