चंकी पांडे की पत्नी ने करवाचौथ पर छलनी से देख लिया इनका चेहरा, गलती से इस प्रोड्यूसर की पूजा कर बैठी भावना!

कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां मेहमान बनकर आने वाली हैं. इस धमाकेदार एपिसोड में आपको कई मजेदार बातें सुनने को मिल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंकी पांडे की पत्नी ने करवाचौथ पर देख लिया बोनी कपूर का चेहरा
Social Media
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर वीकेंड दर्शकों के लिए हंसी और एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आता हैं. इसके लेटेस्ट एपिसोड में कुछ और धमाका देखने को मिलने वाला है क्योंकि इस बार फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 की सभी सेलेब्रिटीज वहां पहुंची थीं. सभी ने मिलकर कपिल शर्मा के साथ बातचीत में ऐसे ऐसे खुलासे किए कि समा ही बांध दिया. फिर एक एक कर जब कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक की एंट्री हुई तो पूछिए मत. कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा बनकर आते हैं और भावना पांडे की तरफ एक बॉल सी फेंकते हैं. इतने में कपिल पूछते हैं कि क्या कर रहे हो. इस पर कृष्णा जवाब देते हैं कि चंकी पांडे की भावना के साथ खेल रहा हूं. 

करवाचौथ में चंकी की जगह देख लिया बोनी कपूर का चेहरा

बातों बातों में भावना पांडे ने करवाचौथ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. भावना ने बताया कि उनका परिवार अनिल कपूर और बोनी कपूर के परिवार के साथ सभी त्योहार मनाते हैं. एक बार करवाचौथ की पूजा के दौरान जब उन्होंने छलनी उठाई तो सबसे पहले उन्हें चंकी पांडे का नहीं बल्कि बोनी कपूर का चेहरा दिख गया. भावना ने बताया कि जैसे ही वो छलनी लेकर मुड़ीं चंकी पांडे अपनी जगह से हट गए और उनकी जगह बोनी कपूर कहीं से आए और मुझे छलनी से पहले उनका चेहरा दिखा. भवना के इस किस्से ने सभी को खूब हंसाया. प्रोमो से ही साफ है कि कपिल का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon