कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया खुलासा, गोरिया चुरा ना के शूट के दौरान करिश्मा कपूर को लग गई थी बुरी तरह चोट, मम्मी बबीता ने...

करिश्मा कपूर अपने शानदार डांसिंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोरिया चुरा ना के शूट के दौरान करिश्मा कपूर को लग गई थी बुरी तरह चोट
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 90 के दशक में करिश्मा ने खूब काम किया है और उनकी हर फिल्म हिट रहती है. वो अपने शानदार डांसिंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने करिश्मा और गोविंदा के साथ गोरिया चुरा ना गाने में काम करने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग में करिश्मा की मां बबीता ने अहम रोल निभाया था. हालांकि उनके एक डांस मूव की वजह से इंजरी हो गई थी.

करिश्मा को लग गई थी चोट
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में गणेश आचार्य ने बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें ब्लीडिंग होने लग गई थी. उन्होंने कहा- बबीता कपूर ने एक स्पेसिफिक घुटने का एक मूवमेंट रखने के लिए कहा था. बबीता शुरू में करिश्मा को वो मूव करने के लिए कह रही थीं जो गोविंदा के लिए कोरियोग्राफ किया गया था. उन्होंने बताया कि जब वो करिश्मा को ये स्टेप बता रहे थे तो उस समय उन्होंने शॉर्ट पहने हुए थे. बबीता श्योर थीं कि करिश्मा वो स्टेप करें.

गोविंदा ने पहने थे नी पैड

इस डांस स्टेप की वजह से सेट पर करिश्मा को चोट लग गई थी. गणेश आचार्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान करिश्मा के घुटने छिल दए थे. गोविंदा जब ये स्टेप कर रहे थे तो उन्होंने ट्राउजर के नीचे नी पैड पहना हुआ था. वहीं करिश्मा कपूर ने बिना सेफगार्ड के किया था जिसके बाद उनके घुटने पर लग गई थी.

Advertisement

बता दें गोरिया चुरा ना मेरा जिया बॉलीवुड के आइकॉनिक गानों में से एक है. ये कुली नंबर 1 फिल्म का गाना है जिसमें गोविंदा और करिश्मा की केमिस्ट्री बहुत शानदार थी. ये फिल्म 1995 में आई थी और आज भी लोगों को बहुत पसंद है. गोविंदा और करिश्मा की जो़ड़ी हमेशा हिट रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict BIG BREAKING: Norway ने दोनों देशों को शांति और सयम से बात करने की अपील की