छावा में औरंगजेब बनकर छाए अक्षय खन्ना तो वायरल हो गया उनका हमशक्ल, वीडियो में किया ऐसा काम कि फैंस बोले- फाइनली अक्षय भाई की...

विक्की कौशल की छावा में औरंगजेब का किरदार निभाकर चर्चा में चल रहे एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर छाए हुए हैं. इसी बीच उनका हमशक्ल वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
chhaava actor akshaye khanna look alike video अक्षय खन्ना के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो अपने हर रोल में इतना घुस जाते हैं कि लोग उन्हें उसी किरदार से पहचानने लगते हैं. साथ ही उनके एक्सप्रेशन टू द प्वाइंट होते हैं. अक्षय खन्ना की तरह उनका हमशक्ल भी है. उनके हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. इतना ही नहीं लोग उन्हें अगला औरंगजेब भी कह रहे हैं. अक्षय का हमशक्ल वीडियो में स्किन केयर रूटीन करता नजर आ रहा है.

अक्षय के हमशक्ल ने किया स्किन केयर रूटीन

वायरल वीडियो में अक्षय खन्ना का हमशक्ल स्किन केयर रूटीन करते नजर आ रहे हैं. वो सेम उन्हीं की तरह एक्सप्रेशन दे रहे हैं तो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. अक्षय के हमशक्ल का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस को पसंद आया अक्षय का वीडियो

अक्षय खन्ना के हमशक्ल के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगला औरंगजेब. वहीं दूसरे ने लिखा- अक्षय खन्ना का क्यूट वर्जन. एक ने लिखा- शानदार. हां जी औरंगजेब कब आएगा. एक ने लिखा- सनस्क्रीन से आप तो चमक गए अक्षय भाई. एक ने लिखा- फाइनली अक्षय भाई की वापसी.

Advertisement

बता दें अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर छाए हुए हैं. छावा में अक्षय ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. फिल्म में पहली बार देखने पर तो आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. वो अपने किरदार में इतने खो गए हैं. अक्षय ने इतना शानदार नेगेटिव रोल किया है जिसके बाद लोग उनसे नफरत भी कर रहे हैं. छावा की बात करें तो इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Health Day Special: साइलेंट किलर AMR से कैसे बचें? देखें NDTV का ये प्रोग्राम | NDTV India
Topics mentioned in this article