Chatrapathi Box Office Collection Day 6: छत्रपति ने की इतनी कमाई
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        Chatrapathi Box Office Collection Day 6: श्रीनिवास बेलमकोंडा की जय जानकी नायका का हिंदी डब खूंखार फिल्म को जहां यूट्यूब पर ताबड़तोड़ प्यार मिल रहा है तो वहीं एक्टर की हालिया बॉक्स ऑफिस रिलीज छत्रपति की हर दिन कमाई घटती जा रही है. वहीं कलेक्शन देखकर फैंस सोच में पड़ जाएंगे कि फिल्म बजट का पैसा भी कमा पाती है या नहीं.
सचनिक के अनुसार, छठे दिन यानी पहले बुधवार को छत्रपति ने 0.23 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले बेहद कम है. हालांकि फिल्म की कुल कमाई 2.41 करोड़ हो गई है. वहीं बजट की बात करें तो 80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज से पहले अपने पोस्टर को लेकर चर्चा में रही थी.
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: Karpoori Thakur का नाम बनाएगा काम? | Varchasva | Bihar Polls | Tejashwi Yadav
                                                     
  
  
  
 