चंद्रमुखी 2 ट्रेलर: कंगना रनौत को देखकर मोंजोलिका को भूल जाएंगे आप, बिल्कुल अप्सरा जैसा है लुक

Chandramukhi 2 Trailer: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chandramukhi 2 Trailer: कंगना रनौत चंद्रमुखी के रोल में हैं
नई दिल्ली:

Chandramukhi 2 Trailer: कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की चंद्रमुखी 2 का ऑफीशियल ट्रेलर संडे को चेन्नई में काफी धूमधाम के बीच रिलीज किया गया. लीड रोल में कंगना रनौत बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फिल्म में वह वेट्टैयन राजा के दरबार में एक नर्तकी के रोल में हैं जो कि अपनी सुंदरता और नृत्य कला के लिए जानी जाती हैं. चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर एक बड़ी जॉइंट फैमिली के साथ शुरू होता है जो एक समस्या को हल करने के इरादे से एक हवेली में रहने के लिए आता है. हालांकि उन्हें हवेली के दक्षिण दिशा की तरफ जाने से बचना चाहिए था क्योंकि वहां सुंदर चंद्रमुखी है. लेकिन वे वहां पहुंचते हैं और फिर कहानी में आती है चंद्रमुखी. चंद्रमुखी की कहानी में 17 साल बाद एक नया मोड़ आता है. चंद्रमुखी और राजा की 200 साल पुरानी कहानी एक नए कपल के जरिए फिर सामने आती है.

कौन कौन है चंद्रमुखी 2 में ?

पी वासु के डायरेक्शन में बनी चंद्रमुखी 2 में वदिवेलु, राधिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन, सृष्टि डांगे, मिथुन श्याम, महिमा नांबियार, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, सुरेश मेनन, टी. एम. कार्तिक और सुभिक्षा कृष्णन भी हैं. यह तमिल हॉरर कॉमेडी चंद्रमुखी की अगली कड़ी है यानी की सीक्वल है. जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने अहम रोल निभाया था और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. लाइका प्रोडक्शंस और सुबास्करन के बैनर तले आ रही ये फिल्म 15 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. कंगना के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy पर भड़कीं Iqra Hasan, CM Nitish Kumar पर उठाए गंभीर सवाल! | Bihar Politics | UP