बदो बदी सिंगर क्रिकेट के मैदान में मचाएंगे हाहाकार? वीडियो देख लोग बोले अब पाकिस्तान जीतेगा वर्ल्ड कप

चाहत फतेह अली खान वही सिंगर हैं जो अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने क्रिंज सॉन्ग्स की वजह से फेमस रहे हैं. वैसे चाहत फतेह अली खान खुद को एक क्रिकेटर भी बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चाहत फतेह अली खान
नई दिल्ली:

बदो बदी गाने से सुर्खियां लूटने वाले चाहत फतेह अली खान का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको याद दिला दें चाहत फतेह अली खान वही सिंगर हैं जो अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने क्रिंज सॉन्ग्स की वजह से फेमस रहे हैं. चाहत फतेह अली खान ने नुसरत फतेह अली खान से इंस्पायर होकर अपना नाम बदला है और फिर सिंगिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया. वैसे चाहत फतेह अली खान खुद को एक क्रिकेटर भी बताते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो बैटिंग और बॉलिंग करते दिख रहे हैं.

चाहत फतेह अली खान का वीडियो वायरल

मुजतबा न्यूज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चाहत फतेह अली खान के हाथ में बॉल दिख रही है. वो पहले कुछ कहते हैं और फिर दौड़ लगाते हुए जाते हैं.  बॉलिंग करने के बाद चाहत फतेह अली खान के हाथ में बैट नजर आता है. वो दो तीन स्टांस लेकर दिखाते हैं और उसके बाद उनकी तरफ बॉल भी आती है जिसे वो हिट करने की कोशिश करते हैं. लेकिन शॉट मिस हो जाता है. इसके बाद चाहत फतेह अली खान फिर कुछ कहते हुए नजर आते हैं.

यहां देखें वीडियो: चाहत फतेह अली खान की बॉलिंग

क्रिकेटर रह चुके हैं चाहत फतेह अली खान

आपको बता दें कि सिंगिंग की दुनिया में आने के बाद अचानक वायरल होने वाले चाहत फतेह अली खान क्रिकेटर भी रह चुके हैं. उनका असली नाम काशिफ खान है. क्रिकेट के खेल में पाकिस्तान की टीम की परफोर्मेंस देखने के बाद चाहत फतेह अली खान ने कुछ दिन पहले ये भी कहा था कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बनना चाहते हैं. उसके बाद वो पाकिस्तानी टीम के क्रिकेट को राइट ट्रैक पर लेकर आएंगे. उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स फिर से मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अब लगता है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत ही लेगा. एक और फैन ने लिखा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाबर को हटा देना चाहिए उसकी जगह चाहत फतेह अली खान को ले लेना चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: राज्यपाल के मुर्शिदाबाद जाने से ममता कैंप में खलबली क्यों?