यूट्यूबर अरमान मलिक ने मारा विशाल पांडे को चांटा, बिग बॉस ने नहीं किया घर से बाहर, सपोर्ट में आए सेलेब्स ने कह दिया क्रिमिनल

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक द्वारा विशाल पांडे को चांटा मारने और बिग बॉस द्वारा केवल पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किए जाने के फैसले पर सेलेब्स और विशाल के माता पिता का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vishal Pandey: विशाल पांडे के सपोर्ट में आए सेलेब्स
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि पायल मलिक वीकेंड का वार पर आती हैं और विशाल पांडे का एक किस्सा खोलती हैं, जिसमें वह कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं. कहते हैं. इसके बाद यूट्यूबर अरमान मलिक का गुस्सा देखने को मिलता है और वह विशाल को चांटा मार देते हैं. इसके बाद बिग बॉस घर के अन्य सदस्य रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और दीपक चौरसिया से फैसला लेने के लिए कहते हैं कि यह स्पेशल केस है या अरमान मलिक को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. वहीं तीनों कंटेस्टेंट स्पेशल केस का नाम बोलकर अरमान मलिक को घर से ना निकालने के लिए हामी भरते हैं. हालांकि बिग बॉस सजा सुनाते हुए अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर देते हैं. इसे लेकर बाहरी दुनिया में खूब गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

दरअसल, घर में हिंसा होने के बावजूद शो से बाहर ना निकालने को लेकर एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा ने लिखा, ढोंग करने की हद देखलो.. जो इंसान ने अपनी बीवी को धोखा दिया. सोसायटी में बकायदा गलत मैसेज दे रहे है पोलीगैमी ठीक है. होजाता है. इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ. हमारे कल्चर में ये होनी सही है? ऊपर से विशाल पांडे ने ऐसा क्या गलत बोल दिया? भाभी अच्छी लगती है.

Advertisement

आगे उन्होंने लिखा,  इसमें गलत क्या है? ना कोई चीप कमेंट्स मारे ना कोई बद्तमीजी करी. तुम्हारी तरह अरमान उसने 7 दिन में पटाकर शादी के लिए प्रपोज थोड़ी कर दिया. और हिंसा हम कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. तुम करो तो फीलिंग्स है आ गई. किसी और ने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की तो उसे थप्पड़ पड़ गया क्यों? तुम पहले भी गलत थे अरमान और अब भी गलत हो.? 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा विशाल पांडे के दोस्त भाविन भानुशाली ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और अरमान मलिक को क्रिमिनल बताया है. इतना ही नहीं विशाल के पेरेंट्स ने भी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया है और इसे गलत बताया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द