Carry on Jatta 3 Box Office Collection: सत्यप्रेम की कथा के कलेक्शन के बीच कैरी ऑन जट्टा 3 का ताबड़तोड़ कलेक्शन, हफ्तेभर में की इतनी कमाई

Carry on Jatta 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन फिल्मों की चर्चा जोरों पर है, जिसमें सत्यप्रेम की कथा, साउथ की फिल्म स्पाई के अलावा पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 का कलेक्शन जबरदस्त देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Carry on Jatta 3 Box Office Collection: फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
नई दिल्ली:

Carry on Jatta 3 Box Office Collection Day 7: पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा के अलावा साउथ की फिल्म स्पाई और पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 रिलीज हुई, जिसकी चर्चा फैंस के बीच लगातार बनी हुई है. दरअसल, सत्यप्रेम की कथा ने जहां 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं स्पाई भी लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच कैरी ऑन जट्टा 3 की ताबड़तोड़ कमाई जारी है, जो फैंस का ध्यान खींच रही है. 

कलेक्शन की बात करें तो कैरी ऑन जट्टा 3 ने सातवें दिन 1.90 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म की कुल कमाई भारत में 26.20 करोड़ हो गई है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर फिल्म ने 53 करोड़ पहले ही कमा ली है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ रही है. जबकि हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो पहले दिन 4.55 करोड़, दूसरे दिन 3.85 करोड़, तीसरे दिन 5.1 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 2.6 करोड़, छठे दिन 2.20 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaming Console में Innovation: 1970 से आजतक | Tech With TG
Topics mentioned in this article