इस तस्वीर में छिपी है लीजेंड्री क्रिकेटर की बहू और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, पहचाना आपने ?

इस तस्वीर में छपी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खबर से सभी को हैरान कर दिया था. हाल में ये बैड न्यूज की वजह से चर्चा में थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा धूपिया को याद आया बचपन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने संडे के दिन अपने स्कूल के दिनों को याद किया और एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में नेहा स्कूल ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही हैं. रेड स्वेटर, व्हाइट शर्ट और ग्रे स्कर्ट में नेहा का ये स्कूल गर्ल लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. नेहा ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि ये साल 1997 की तस्वीर है. नेहा ने लिखा, ना कोई सेल फोन, ना सोशल मीडिया, कोई ऐसी बड़ी बात भी नहीं बस घूम रहे हैं चिल कर रहे हैं पेड़ के नीचे और सर्दियों की धूप सेंकते हुए. इसके बाद नेहा ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए पूछा क्या हम दोबारा ऐसे ही हैंग आउट कर सकते हैं. वैसे ये फोटो किसने क्लिक की थी. इस फोटो में कौन गायब है ? 

नेहा की इस तस्वीर ने उनके इंस्टा फॉलोअर्स को भी अपने स्कूल के दिन याद दिला दिए. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ओल्ड स्कूल इस बेस्ट टाइम. एक ने लिखा, वो कुछ अलग ही टाइम था. एक ने लिखा, 90 के वो दिन सपनों की तरह थे. एक ने शायरी पेश करते हुए लिखा, सच्चा दोस्त वही है जिसके साथ रहने से खुशी दोगुनी और दुख आधा हो जाए. एक ने लिखा, मैम आप स्कूल के दिनों से बेहद क्यूट दिखती थीं. एक फैन बोली, मैं अपने स्कूल की यूनिफॉर्म को आज भी मिस करती हूं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट पर बात करें तो नेहा धूपिया हाल में तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल के साथ बैड न्यूज में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही चली लेकिन नेहा को उनके फैन्स ने बड़े पर्दे पर पसंद किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?