जयमाल की स्टेज से उठकर डांस करने लगी दुल्हन, बीवी का रूप देख दूल्हे के उड़े होश, फिर जीजा ने किया कुछ ऐसा लोग बोले- ये क्या हो रहा है

एक दुल्हन का अपनी ही शादी में डांस का एक मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि भला इस दुल्हन को हुआ क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुल्हन ने जयमाल के स्टेज पर किया खतरनाक डांस
नई दिल्ली:

इंडिया में बिना नाच-गाने और म्यूजिक के शादियां पूरी ही नहीं होती, लेकिन शादियों के दौरान कई बार कोई न कोई ऐसा डांस कर जाता है, जिसे देख हंसी फूट पड़ती है. एक दुल्हन का अपनी ही शादी में डांस का एक मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि भला इस दुल्हन को हुआ क्या है. दुल्हन स्टेज पर अचानक से खड़ी हो जाती है और फिर पागलों की तरह उछल-कूद करने लगती है. ऐसे में बेचारे दूल्हे के एक्सप्रेशन्स भी देखते ही बनते हैं. सबसे ज्यादा दूल्हे के एक्सप्रेशंस ही लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं.

दुल्हन ने किया हैरान कर देने वाला डांस

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल की स्टेज पर बैठी दिखती है. साथ में शेरवानी में दूल्हे राजा भी हैं. तभी अचानक दुल्हन खड़ी हो जाती है और स्टेज पर झूम-झूम कर नाचने लगती है. वह उछल-कूद करते हुए अजीबोगरीब स्टेप्स करने लगती है और दूल्हा अवाक होकर बस उसे निहारता रह जाता है. दुल्हन को जोश में देख पीछे खड़े जीजा जी भी उसका साथ देने पहुंच जाते हैं और फिर दोनों मिलकर स्टेज तोड़ डांस करते हैं.

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को महज तीन दिनों में एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 4 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इनकी मोय-मोय हो गई. वहीं दूसरे ने लिखा, जब आपका बंदा शादी के लिए मान जाए तो, ऐसा रिएक्शन आता है. वहीं एक ने लिखा, भाई ये नाच रही है या कोई आत्मा सवार हो गई.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल