Brat Solah Somvar Ke: महादेव की भक्ति में लीन हुईं अंजना सिंह, इस दिन टीवी पर रिलीज होगी ब्रत सोलह सोमवार के

Brat Solah Somvar Ke World Television Premiere: भोजपुरी फिल्म 'ब्रत सोलह सोमवार के' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म में अंजना सिंह लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brat Solah Somvar Ke World Television Premiere: इस दिन टीवी पर नजर आएगी ब्रत सोलह सोमवार के
नई दिल्ली:

Brat Solah Somvar Ke World Television Premiere: भोजपुरी फिल्मों का क्रेज लोगो में बढ़ता जा रहा है. फेमस भोजपुरी सेलेब्स की फिल्मों की जैसे ही अनाउंसमेंट होती है, फैन्स उनका बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनकी फिल्मों का फैंस इंतजार है. जो भी फैंस अंजना की फिल्म का इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म होने जा रहा है. उनकी एक फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है. जिसकी जानकारी अंजना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उनकी इस फिल्म का नाम ब्रत सोलह सोमवार के है. जिसमें अंजना महादेव की भक्ति में लीन नजर आने वाली हैं.

अंजना सिंह ने भोजपुरी फिल्म 'ब्रत सोलह सोमवार के' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 31 जुलाई शाम 7 बजे. वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए हमारी फिल्म ब्रत सोलह सोमवार के. हर हर महादेव.' पोस्टर में अंजना शिवलिंग बनाती नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को देखकर फैंस पोस्टर पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, बहुत सुंदर, जय हो. गर्दा करते रहिए आप, जलवा आपका हमेशा कायम रहे. वहीं दूसरे ने लिखा, हर हर महादेव.

ब्रत सोलह सोमवार के का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्म ब्रत सोलह सोमवार के फिल्म की कहानी की बात करें तो ये तीन बहनों की कहानी है. जिनके पिता बहुत गरीब होते हैं, उन्हें अपनी बेटियों की शादी की चिंता होती है. पिता की चिंता दूर करने के लिए तीनों बहने सोलह सोमवार के व्रत रखती हैं ताकि महादेव उनकी विनती सुनकर पिता की सारी चिंता दूर कर दें. महादेव तीनों बहनों की सुन लेते हैं और वो उनकी शादी अमीर घर में होती है. उसके बाद ससुराल में तीनों बहनों और सास के बीच खींचतान भी दिखाई गई है. फिल्म में अंजना के साथ अमरीश सिंह और कुणाल सिंह अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को दिनेश एस यादव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: डिबेट में Ansar Raza की बोलती बंद? | Mic On Hai