नोरा फतेही के मानिके गाने पर कैफे में कस्टमर्स के बीच लड़के ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'भाईसाहब इसे कहते हैं टैलेंट'

डांस भी एक ऐसी ही आर्ट फॉर्म है. अगर आपकी किस्मत चमक जाए तो ये आपको फिल्मों तक ले जाता है. वहीं कुछ लोग स्ट्रीट पर भी अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोरा फतेही के मानिके गाने पर कैफे में कस्टमर्स के बीच लड़के ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'भाईसाहब इसे कहते हैं टैलेंट'
कैफे में लड़के का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हर किसी में कुछ ना कुछ टैलैंट होता है बस उसे बाहर लाने की जरुरत होती है. कुछ लोग अपने टैलेंट से अपनी किस्मत बदल लेते हैं तो कुछ को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. डांस भी एक ऐसी ही आर्ट फॉर्म है. अगर आपकी किस्मत चमक जाए तो ये आपको फिल्मों तक ले जाता है. वहीं कुछ लोग स्ट्रीट पर भी अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं. लोग अलग-अलग डांस फॉर्म सीख रहे हैं जिसके बारे में हम में से कितने लोगों को पता ही नहीं होगा. सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का कैफे में डांस करता नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में एक लड़का कैफे के अंदर नोरा फतेही के गाने मानिके पर डांस करता नजर आ रहा है. उसका डांस स्टाइल इतना शानदार है कि इससे लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. वहां कैफे में बैठे लोग उसी की तरफ देख रहे हैं. डांस मूव्स के साथ उसके एक्सप्रेशन भी देखने वाले हैं. इस डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

मानिके गाने की बात करें तो नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा का गाना मानिके साल 2022 में आया था, जिसे फैंस का प्यार मिला था. वहीं आज यूट्यूब पर 230 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

आप शानदार हो ऐसे ही करते रहो'

डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट करके लड़के की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा-वो फॉल शानदार था, बहुत टैलेंटेड और बहादुर. एक ने लिखा- मैं अपनी आंखें भी झपकाना भूल गई. मुझे भी लगा मुनव्वर फारुकी है. एक ने लिखा- माइकल जैक्सन अगेन. एक यूजर ने लिखा- क्या टैलेंट है. इस तरह के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अपनी आर्ट दिखाते हैं. इतनी अलग डांस फॉर्म होते हैं कि जिन्हें अगर कोई देख ले तो मन खुश हो जाता है. इस तरह के वीडियो को शेयर करके लोग टैलेंट को बढ़ावा देते हैं ताकि इन्हें आगे चलकर काम मिल सके. कई लोगों को वीडियो वायरल होने के बाद काम भी मिला है.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Army Salary: भिखारी पाकिस्तान में सेना के अफसरों की ठाठ, लोग भूखे मर रहे, सेना मौज कर रही!