बेली डांस में इस लड़के ने लड़कियों को भी छोड़ा पीछे, शर्त लगा लें, नहीं देखा होगा ऐसा कमाल का हुनर

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बेली डांस कर रहा है. उसके साथ कुछ लड़कियां भी हैं जो बेली डांस कर रही हैं. लेकिन वीडियो देख कर कोई भी कह सकता है कि यह लड़का इन लड़कियों पर भारी पड़ रहा है और उनसे अच्छा डांसर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लड़के ने किया बेली डांस
नई दिल्ली:

बेली डांस करते हुए आपने अक्सर लड़कियों को देखा होगा.  शायद ही किसी को ये ख्याल आए कि बेली डांस लड़का भी कर सकता है. लेकिन हर क्षेत्र की तरह अब बेली डांस में भी लड़के खुद को साबित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बेली डांस कर रहा है. उसके साथ कुछ लड़कियां भी हैं जो बेली डांस कर रही हैं. लेकिन वीडियो देख कर कोई भी कह सकता है कि यह लड़का इन लड़कियों पर भारी पड़ रहा है और उनसे अच्छा डांसर है.


इस लड़के का नाम अरूण भारद्वाज है. इसी नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसकी प्रोफाइल बनी हुई है. इस लड़के का अरूण भारद्वाज बेली डांस नाम से यूट्यूब चैनल भी है. इस पर कई सारे डांस वीडियोज उसने शेयर किए हैं. फैंस को उसके वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं. 

इस लड़के के प्रोफाइल से कई वीडियोड शेयर किए गए हैं. कुछ में वह ग्रुप डांस कर रहा है तो वहीं कुछ वीडियोज में सोलो डांस कर रहा है. एक वीडियो में वह ट्राइबल फ्यूजन डांस कर रहा है. इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा है, आपने तो लड़कियो को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं एक दूसरे वीडियो में लिखा है, लड़कियों को आपका डांस देख कर कॉम्लेक्स हो जाएगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS