बेहद खूबसूरत हैं नोरा फतेही, वन पीस हो या साड़ी, ये 5 बेस्ट लुक्स उड़ा देंगे आपके होश

झलक दिखला जा की जज और डांसिंग डीवा नोरा फतेही अपने डांस से तो लोगों को दीवाना बनाती ही रहती है. लेकिन आज हम आपको उनके से 5 ऐसे लुक्स दिखाते हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे की ब्यूटी हो तो ऐसी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नोरा फतेही की यह ग्लैमरस तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो विदेशों से आई हैं और यहां आकर अपनी धाक जमाई है. उन्हीं में से एक है मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर नोरा फतेही. जो वैसे तो कनाडा के टोरंटो की रहने वाली है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी ऐसी धाक जमाई है कि कोई भी डांसिंग नंबर हो या कोई डांसिंग रियालिटी शो नोरा हर जगह छाई रहती हैं. ना सिर्फ अपने डांस और एक्टिंग से बल्कि अपने गजब के लुक्स से भी वो इंटरनेट पर छाई रहती हैं. आज हम नोरा फतेही के ऐसे ही 5 सबसे खूबसूरत लुक की बात करेंगे, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए है.

1. हाल ही में नोरा फतेही ने रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने फ्रंट स्लिट और डीप नेक वाली ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश चोकर सेट पहना हुआ है और उन्होंने बालों को पोनी किया हुआ है. नोरा का यह लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और 11 लाख से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

2. सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही नहीं नोरा फतेही इंडियन आउटफिट में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं. अब इस सी ग्रीन कलर के लहंगे में ही देख लीजिए कि नोरा कितनी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है. बालों को साइड पार्टीशन किया है, गले में हैवी सा नेकलेस, कानों में छोटे से इयररिंग्स और हैवी लहंगा कैरी किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement

3. जब हम नोरा के इंडियन लुक की बात कर रहे हैं, तो उनके इस साड़ी लुक को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है. जिसमें उन्होंने न्यूड शेड की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. फ्लोर लेंथ साड़ी में नोरा बेहद ही खूबसूरत लग रही है. उन्होंने गले में छोटा सा सेट, कानों छोटे से इयररिंग्स और क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया है.

4. पीले रंग की लॉन्ग ड्रेस में नोरा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. कट आउट वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को उन्होंने बेहद ही ग्रेस के साथ कैरी किया हुआ है. न्यूड मेकअप, कानों में सिर्फ इयररिंग्स और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला छोड़ा है.

5. अभी कुछ समय पहले नोरा का बीच लुक भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा था. जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का स्विमसूट कैरी किया हुआ था. इस ड्रेस में उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने किसी फ्रेंड के साथ डांस करती नजर आ रही थी और अपने वेकेशन मोड को इंजॉय कर रही थी.

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे


Featured Video Of The Day
America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?