एनिमल का खतरनाक 'अबरार' बीवी के साथ हंसता-मुस्कराता आया नजर, वीडियो देख डरेंगे नहीं, क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

एनिमल के अबरार यानी की बॉबी देओल 54 साल की उम्र में भी छाए हुए हैं. उनकी कमाल की फिटनेस और एक्टिंग ने एक बार फिर फैन्स में उत्साह पैदा कर दिया है. आपने बॉबी देओल का यह वीडियो देखा क्या?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एनिमल के अबरार यानी बॉबी देओल का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

एनिमल मूवी में रणबीर कपूर के साथ पंगा लेते नजर आ रहे बॉबी देओल का फैनबेस तेजी से बढ़ता जा रहा है. उनकी फिटनेस और फिजीक नए एक्टर्स को भी मोटिवेट कर रही है साथ ही युवाओं के लिए भी आइकॉन बन चुके हैं. हाल ही में बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ भी स्पॉट हुए और मौका था द आर्चीज मूवी के प्रीमियर का. इस प्रीमियर पर पत्नी के साथ तान्या देओल के साथ पहुंचे बॉबी देओल ने एक बार फिर अपने लुक्स और स्टाइल से फैन्स को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

'द आर्चीज' के प्रीमियर पर पहुंचे बॉबी देओल पत्नी का हाथ थामे नजर आए. बॉबी देओल ने व्हाइट पैंट के साथ ग्रे कलर की थिन फेब्रिक की शर्ट पहनी थी जिस पर सेल्फ डिजाइन नजर आ रही थी. इस लुक को उन्होंने पॉनीटेल और बियर्ड लुक के साथ कंप्लीट किया था. साथ में पेयर किए थे ब्राउन कलर के फुटवियर. इस मौके पर उनकी पत्नी भी उनके लुक को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रही थीं. जो मिडी ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही थीं. वैसे तो दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी लेकिन बॉबी देओल का लुक फैंस को कुछ ज्यादा ही इंप्रेसिव लगा.

वैसे तो बॉबी देओल का ओवरऑल लुक ही बढ़िया था, लेकिन फैंस ने उनकी शर्ट की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक फैन ने लिखा कि उनकी शर्ट तो देखो कितनी गजब है. एक फैन ने लिखा कि बॉबी देओल हमारे जमाने के रॉबर्ट डाउनी हैं. जबकि एक फैन ने लिखा कि बॉबी देओल का स्टाइलिस्ट कमाल का है. कुछ फैंस ने बॉबी देओल की वाइफ की  भी तारीफ की है. एक फैन ने उनके लिए लिखा कि उनके सामने बॉलीवुड की बहुत सी हीरोइनें फेल हैं.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest