ये है भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जो थी ब्लॉकबस्टर का रीमेक, दो बड़े सुपरस्टार्स ने डुबाई मेकर्स नांव, खूब हुई आलोचना

साल 2013 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम हिम्मतवाला था. ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. जिसने बहुत ही कम कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
biggest flop film Of India: ये थी इंडिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म,बड़े स्टार भी पार नहीं लगा पाए नैया
नई दिल्ली:

biggest flop film Of India: बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. उन्हें इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने के लिए ही जाना जाता है. मगर एक बार ऐसा हुआ था कि उन्होंने एक सबसे फ्लॉप फिल्म दी थी. ये अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी गलती कही जाती है. इस फिल्म का नाम हिम्मतवाला है. जिसमें अजय के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आईं थीं. ऑडियन्स को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी और इसका रिजल्ट ये निकला था कि प्रोड्यूसर लॉस में चले गए थे.

इस फिल्म का थी रीमेक

ये 1983 की क्लासिक फिल्म का रीमेक थी जिसके खराब प्लॉट की वजह से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म ने अजय की सफलता की लय को तोड़ दिया, जो सफल फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने रिलीज़ होने पर बहुत पैसा कमाया.

Advertisement

परेश रावल और महेश मांजरेकर जैसे बेहतरीन कलाकारों के बावजूद भी ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए अजय ने बहुत मेहनत की थी. सीन को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने तीन दिन पिंजरे में असली बाघ के साथ बिताए, जिसके साथ उन्होंने युद्ध किया. अजय की गर्दन के पिछले हिस्से पर भी गंभीर चोट लगी थी. दुख की बात है कि यह सब बेकार गया. फिल्म के लिए मेहनत करने के बाद भी ये लोगों का दिल नहीं जीत पाई थी.

Advertisement

किया था इतना कलेक्शन

हिम्मतवाला को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने 1980 के दशक को 2013 में लाने की कोशिश की थी जो बुरी तरह से फेल हुई थी. ये फिल्म 68 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. इसके कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में सिर्फ 58.34 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये सिर्फ 65.7 करोड़ था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hyderabad की ये रिपोर्ट देख इधर-उधर छूने वाले सुधर जाएंगे | She Team | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article