करिश्मा कपूर ने लगाया गले तो अनन्या पांडे मे मिलीं हिना खान, लेकिन नव्या नवेली किया कछ ऐसा कि बिग बी को पोती ने जीत लिया दिल

हिना खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो एक इवेंट का है. इसमें वह करिश्मा कपूर, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे से मिलती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हिना खान से मिलीं करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा
नई दिल्ली:

हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि एक अवॉर्ड फंक्शन का है. वह पिंक सलवार सूट में इवेंट में विग लगाकर पहुंचीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने कीमोथैरेपी के कारण अपना सिर मुंडवा लिया है. इवेंट में उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस बिग बी की नातिन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

क्लिप की शुरूआत में हिना खान को करिश्मा कपूर गले लगाती हुई नजर आती हैं. इसके बाद उनकी मुलाकात नव्या नवेली नवेली नंदा से होती है, जो उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते कहती हुई नजर आती हैं. जबकि हिना खान जब कुर्सी पर बैठती हैं तो अनन्या पांडे से वह दूर से हैलो कहती नजर आती हैं. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान ने शेयर किया. वहीं पैपराजी द्वारा जब वीडियो शेयर किया गया तो एक यूजर ने लिखा, नव्या ने नमस्ते किया. दूसरे यूजर ने लिखा, मैने इतनी पॉजीटिव लड़की नहीं देखी. तीसरे यूजर ने अनन्या पांडे के लिए लिखा, कितना भी अनन्या को ट्रोल कर लो. वह बॉलीवुड की रियल स्टार हैं. चौथे यूजर ने लिखा, नव्या कितनी सभ्य और हम्बल हैं. 

बता दें, श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी नव्या को भारत के प्रीमियर बिजनेस स्कूल IIM अहमदाबाद में दाखिला मिला है, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर की थी. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
Topics mentioned in this article