Badki Bahu Chhotki Bahu Actress: बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, खोला ब्यूटी पार्लर, थ्रेडिंग करती आईं नजर

Badki Bahu Chhotki Bahu Actress Photos: भोजपुरी की इस स्टार एक्ट्रेस ने क्या वाकई में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ ब्यूटी पार्लर खोल लिया है? सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो देखकर फैन्स भी परेशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Badki Bahu Chhotki Bahu Actress Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस थ्रेडिंग करती आईं नजर

Badki Bahu Chhotki Bahu Actress: भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रानी चटर्जी के फैंस हैरान हो रहे हैं. दरअसल, रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के बाद उनके फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि क्या भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है? इन तस्वीरों में रानी चटर्जी एक ब्यूटी पार्लर चलाती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के आधार पर अब एक्ट्रेस के फिल्मों की दुनिया से किनारा करने की चर्चा तेजी से हो रही हैं. क्या रानी चटर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ अपना ब्यूटी पार्लर खोल लिया है आइए जानते हैं सच.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खोला ब्यूटी पार्लर?

दरअसल, रानी चटर्जी ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटी पार्लर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रानी ने स्काई रंग की साड़ी पहनी हुई है और अपनी मांग भरी हुई है और वह ब्यूटी पार्लर में एक महिला की थ्रेडिंग कर रही हैं. अब रानी चटर्जी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया आग की तरह फैल गई हैं और उनके फैंस चिंता में आ गए हैं. कई फैंस ने पूछा कि क्या एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ नया काम शुरू कर दिया है.  वहीं कई ऐसे भी फैन हैं, जो यह कमेंट पोस्ट कर रहे हैं एक्ट्रेस को क्या जरूरत पड़ी है यह सब करने की.

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के फैंस हुए परेशान

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की इस पोस्ट पर एक ने फैन ने लिखा है, 'एक्टिंग के साथ-साथ आप क्या-क्या काम कर लेती हैं? एक और फैन ने लिखा है, 'सिर्फ एक्ट्रेस बनने से काम नहीं चलता है'. ऐसे ही कई फैंस हैं, जो रानी से ना जाने क्या-क्या सवाल कर रहे हैं, जिन फैंस को रानी की चिंता सता रही है उन्हें बता दें कि रानी ने फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है. दरअसल, रानी अपनी अगली फिल्म में एक ब्यूटी पार्लर गर्ल का रोल प्ल करने जा रही हैं, जिसमें रानी 'प्रिया ब्यूटी पार्लर' चलाती नजर आएंगी. रानी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में खुद लिखा है, प्रिया ब्यूटी पार्लर का रोल शानदार है. यही नहीं, कुछ समय पहले उनकी बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article