हाथ में बल्ला, आंख पर चश्मा, धनाश्री वर्मा ने ताजा खबर के साथ शेयर की फोटो, बोलीं- मैं नहीं तो कौन बे

मशहूर कोरियोग्राफर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिस पर क्रिकेटर पति का यूं कमेंट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
धनाश्री वर्मा ने शेयर की लेटेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा का अंदाज ही निराला है. कभी वह अपने डांस से दिल जीतती नजर आती हैं तो कभी क्रिकेटर पति के साथ वह मस्ती करती हुई दिख रही हैं. लेकिन मशहूर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा ने कुछ लेटेस्ट फोटो शयर की हैं और ताजा खबर भी बताई है. जी हां, धनाश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में उन्हें डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है. अब क्रिकेटर की पत्नी हैं तो डगआउट में नजर आना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन धनाश्री वर्मा ने इसके साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है. 

धनाश्री वर्मा ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'डगआउट डेब्यू. मैं नहीं तो कौन बे.' इस फोटो पर पति युजवेंद्र चहल का भी कमेंट आया है. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इस पर फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'इम्पैक्ट प्लेयर' 

Advertisement

इस तरह धनाश्री वर्मा की इस फोटो पर खूब कमेंट आ रहे हैं. 26 वर्षीय धनाश्री वर्मा ने मशहूर कोरियोग्राफर शियामक डावर से डांस सीखा है. धनाश्री का जन्म 27 सितंबर, 1996 को दुबई में हुआ था. धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल 22 दिसंबर, 2020 को विवाह बंधन में बंध गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: Bhuwan Ribhu की यात्रा और राजस्थान की बड़ी जीत
Topics mentioned in this article