Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू का तीन महीने बाद भी यूट्यूब पर जलवा कायम, काजल-रानी के सिर्फ 43 मिनट के वीडियो ने उड़ा रखा है गर्दा

Badki Bahu Chutki Bahu: भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की यूट्यूब पर धूम है. रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म को यूट्यूब पर खूब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Badki Bahu Chutki Bahu Bhojpuri Movie: बड़की बहू छोटकी बहू की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu crosses 35 million views on youtube: भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री पारिवारिक फिल्मों के नाम पर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अब तक यही माना जाता रहा कि भोजपुरी फिल्मों का मतलब है तड़कते भड़कते सॉन्ग्स या ऐसी मूवीज जिसमें एक्ट्रेस का काम न के बराबर हो. लेकिन धीरे-धीरे भोजपुरी फिल्में एकदम अलग पहचान बना चुकी हैं. यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्म इंड्स्ट्री की फैमिली ड्रामा मूवीज खूब देखी जा रही हैं और अपनी पहचान भी बना रही हैं. मूवी फुल हो या उसका कुछ पार्ट ही रिलीज हुआ हो. उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. इसकी एक नई मिसाल बनी है भोजपुरी मूवी बड़की बहू और छोटकी बहू. जिसे यूट्यूब पर जमकर हिट्स मिल रहे हैं. भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बह में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) लीड रोल में हैं. 

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का कुछ हिस्सा यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. ये हिस्सा सिर्फ 43 मिनट के ही करीब है. इस हिस्से को रिलीज किया है एंटर 10 रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल ने. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म का इतना ही पार्ट दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इस फिल्म में रानी चटर्जी और काजल राघवानी जैसी दमदार एक्ट्रेस हैं जिनकी जुगलबंदी से इस फिल्म ने सिर्फ दो ही महीनों में 35 मिलियन से ज्यादा हिट्स हासिल कर लिए हैं. ये हिट्स अभी और तेजी से बढ़ने की संभावनाए हैं. इतना पोर्शन देखने के बाद अब भोजपुरी फिल्म लवर्स फिल्म को पूरा अपलोड करने की भी डिमांड कर रहे हैं. फिल्म को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू फुल मूवी

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू दो बहूओं की कहानी है जो सास से परेशान है. सास इन दोनों बहूओं को अलग करना चाहती है. लेकिन बहुएं एक बनी हुई हैं. जिसे देखते हुए सास एक नई चाल चलती है और घर के बीचों बीच दीवार उठवा देती है. लेकिन बहुएं फिर भी अलग नहीं होती. वो दीवार के बीच में खिड़की बना कर एक दूसरे से  सुख दुख बांटती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी