Badki Bahu Chutki Bahu: बड़की बहू छोटकी बहू का यूट्यूब पर तहलका, रानी चटर्जी और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 10 दिन में सवा करोड़ के पार

Badki Bahu Chutki Bahu Bhojpuri Film Crossed 13 Million on Youtube: बड़की बहू छोटकी बहू यूट्यूब पर कोहराम मचा रही है. रानी चटर्जी और काजल राघवानी की लड़ाई खूब हिट हो रही है. रोज 13 लाख बार देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badki Bahu Chutki Bahu Bhojpuri Film: रानी और काजल की बड़की बहू छोटकी बहू की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu Bhojpuri Film Crossed 13 Million on Youtube: भोजपुरी फिल्में लगातार एक नई पहचान बना रही हैं. अब भोजपुरी में ऐसी फिल्में आ रही हैं जिनमें फैमिली ड्रामा है और जो भोजपुरी की पुरानी छवि से एकदम अलग हैं. ना सिर्फ फैमिला ड्रामा आ रही हैं बल्कि इन फिल्मों दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. ऐसी ही एक फिल्म रानी चटर्जी और काजल राघवानी की है जिसे लगातार फैन्स का खूब प्यार मिला है. इस भोजपुरी फिल्म का नाम बड़की बहू छोटकी बहू है. इस भोजपुरी मूवी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और यहां फैन्स जमकर इस मूवी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बडकी बहू छुटकी बहू की करीब 43 मिनट का हिस्सा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एंटर 10 रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर इसे देखा जा सकता है. जो  दर्शकों को खूब पसंद आ  रहा है. दर्शकों की पसंद के चलते रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म का ये वीडियो 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा हिट्स हासिल कर चुका है. इसे रिलीज हुए अभी 10 दिन हुए हैं, इस तरह रोजाना ये औसतन 13 लाख व्यू बटोर रहा है. फिल्म का ये वीडियो 9 जून  को अपलोड हुआ था. उसके बाद से ही इस प्लेटफॉर्म  पर हिट्स पर हिट्स बटोर रहा है.

बड़की बहू छोटकी बहू वीडियो

इस यूट्यूब चैनल पर पूरी फिल्म अपलोड नहीं हुई है. जिसकी वजह से कुछ फैंस नाराजगी जता रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि गुस्सा आ रहा है कि पूरी फिल्म अपलोड नहीं कर रहे हैं. एक और फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि पूरी फिल्म होती तो देखने में और भी मजा  आता. एक और फैन ने लिखा कि भोजपुरी  इंड्स्ट्री में ऐसी ही फिल्में  और भी  बननी चाहिए. बता दें कि फिल्म में रानी चटर्जी और काजल राघवानी के अलावा  अंशुमन सिंह राजपूत, जय महादेव, मनोज  टाइगर, किरण यादव भी दमदार रोल करते नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी