Rani Chatterjee Workout Video: यूट्यूब पर धमाल मचा रही भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनकी खूबसूरती के तो फैंस दीवाने हैं. इसी बीच उनके लेटेस्ट वीडियो ने फैंस का ध्यान खींच लिया है, जिसमें वह शूट से पहले छप पर वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शूटिंग से पहले, कुछ कैलोरी बर्न की." इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए वीडियो में रानी चटर्जी पेस्टल पिंक एथलीजर में छत पर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. शुरुआत में वह 'कॉफी' पीती दिख रहीं हैं. इसके बाद वह वर्कआउट शुरू करती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "जब भी वक्त मिले... गांव की सुबह और छत पर धूप.. शूट से पहले कुछ कैलोरी बर्न की. नोट- सिंदूर शूट के लिए लगाया है."
रानी के इस नए रील पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में कहा, "हिट एंड फिट योग करे",दूसरे फैन ने कमेंट में कहा, "बहुत खूब एक नंबर" तीसरे यूजर ने लिखा, आप पहले से ही खूबसूरत हैं इसकी जरुरत नहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी को पिछली बार शो 'बेटी हमारी अनमोल' में देखा गया था. इसमें जूही असलम और प्रथम कुंवर लीड रोल में हैं. वह 'मस्तराम', 'वर्जिन भास्कर 2' और 'वो पहला प्यार' जैसे वेब शो का भी हिस्सा रही हैं. जबकि जल्द ही वह 'ए बैड मैन बाबू', 'परिवार के बाबू', 'भाभी मां', 'नाचे दूल्हा गली-गली' और 'मेरा पति मेरा देवता है' में नजर आएंगी.
Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film