Rani Chatterjee Crying Video: बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, वीडियो में रानी चटर्जी ने बताया अपना दर्द

Rani Chatterjee Crying Video: बड़की बहू छोटकी बहू में जेठानी का रोल करने वाली रानी चटर्जी का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रो-रोकर अपना दर्द बता रही हैं और वो भी मजेदार अंदाज में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rani Chatterjee Crying Video: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी का वीडियो
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Crying Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की इन दिनों हर ओर चर्चा है. रानी चटर्जी को भोजपुरी क्वीन भी कहा जाता है. हाल ही में रानी चटर्जी की काजल राघवानी के साथ फिल्म 'बड़की बहू छोटकी बहू' रिलीज हुई थी और यूट्यूब पर ये जमकर धूम मचा रही है. उनकी फिल्म दीदी नंबर वन का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और इसमें भी उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है. रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स से जुड़ती हैं और खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अपना दर्द बता रही हैं और जमकर रो रही हैं. आपने देखा क्या ये वीडियो?

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फूट-फूटकर रो रही हैं और अपना दर्द बता रही हैं. इस वीडियो में वह ट्रेंडिंग रील पर डांस कर रही हैं और उसके साथ ही वह अपना दर्द भी बता रही हैं. ये दर्द सिंगल होने का है. वह बता रही हैं कि किस तरह वह सिंगल हैं और सिंगल ही रील बनाने की मजबूर भी हैं. भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन ने इस वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'भाई सिंगल लोग कैसे करेंगे ये डांस ट्रेंड गॉन रॉन्ग...रानी चटर्जी सामी...लो रील आ गई.'

बड़की बहू छोटकी बहू रानी चटर्जी वीडियो

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि एक तरफ सलमान और एक तरफ रानी, दोनों ही सिंगल. एक कमेंट आया है कि इंडिया की बेस्ट ड्रामा क्वीन का पुरस्कार रानी चटर्जी को जाता है. वहीं एक ने कहा है कि ये ही सब से अच्छा बा. वहीं कई लोगों को तो उनकी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की याद आ रही है और एक ने लिखा है, जेठानी जी कैसी हैं. इस तरह भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने दिखा दिया है कि ट्रेंड फॉलो करने के मामले में उनका कोई सानी नहीं है.

Advertisement

बैड न्यूज मूवी रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya