Badass Ravi Kumar Box Office: नए नए हीरो को पछाड़ हिमेश रेशमिया ने मारी बाजी, दूसरे दिन भी लवयापा से ज्यादा रही कमाई

Badass Ravi Kumar Box Office Collection: बैडएस रवि कुमार हिमेश रेशमिया के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badass Ravi Kumar Box Office Collection कैसा रहा ?
नई दिल्ली:

हिमेश रेशमिया की एक्शन से भरपूर फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई हो लेकिन यह अभी भी लवयापा से बहुत आगे है. धमाकेदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन की कमाई में कमी आई लेकिन यह टॉप पोजीशन पर बने रहने के लिए मजबूत रही. 2014 की हिट फिल्म द एक्सपोज की धमाकेदार स्पिन-ऑफ, यह फिल्म साबित कर रही है कि बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसका दम बाकी है. दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के बावजूद यह जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा से आगे निकल गई जिसे अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि पहले शनिवार को थोड़ी गिरावट आई, दूसरे दिन 1.99 करोड़ रुपये की कमाई की. इस गिरावट के साथ अब कुल कलेक्शन 4.74 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, अपने पहले दिन, फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए जो कि हिमेश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है!

दूसरे दिन, 'बैडएस रवि कुमार' ने कुल 9.38 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर देखी, जिसमें सुबह के शो में मामूली 6.74 प्रतिशत और दोपहर में 12.01 प्रतिशत की बढ़त हुई. गिरावट के बावजूद हिमेश रेशमिया की धमाकेदार एक्शन फिल्म ने खुशी और जुनैद की 'लवयापा' को पीछे छोड़ दिया. शुरुआती अंदाजों के मुताबिक तमिल हिट 'लव टुडे' की रीमेक, रोमांटिक ड्रामा ने दूसरे दिन सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये कमाए जिससे इसकी कुल कमाई 2.31 करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 2014 में हिमेश रेशमिया की 'द एक्सपोज' ने पहले दिन 1.89 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसकी स्पिन ऑफ 'बैडएस रवि कुमार' का बजट 21 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. डायरेक्टर कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी और हिमेश रेशमिया मेलोडीज बैनर तले आई बैडएस रवि कुमार में प्रभु देवा, मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोन और सौरभ सचदेवा सहित कई शानदार कलाकार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Jumma Controversy: Sambhal में होली से पहले मस्जिदों पर चढ़ाई तिरपाल | UP News