आयशा टाकिया के पति ने गोवा में किया हंगामा, हुई लोगों से झड़प ? एक्ट्रेस ने अब बताया सच

आयशा टाकिया के व्यवसायी पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में मामला दर्ज किया गया है. अभिनेत्री ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोवा में पति फरहान आजमी को घेरने पर आयशा टाकिया बोलीं
नई दिल्ली:

आयशा टाकिया के व्यवसायी पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में मामला दर्ज किया गया है. अभिनेत्री ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर घटना का एक छोटा वीडियो डालते हुए, आयशा टाकिया ने बताया कि तस्वीर से उन पर हमला करने वाली महिलाओं के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं, जबकि उनके पति का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. उन्होंने लिखा, "प्लीज ध्यान दें कि ये लोग कैसा व्यवहार करते हैं. तस्वीर से उपद्रवी महिलाओं के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं, लेकिन फरहान सभी को दिखाई दे रहे हैं."

उन्होंने कहा कि वह अपने पास मौजूद वीडियो पोस्ट करके खुद उनके चेहरे दिखाने का इरादा रखती हैं. आयशा टाकिया ने लिखा, "मैं खुद उनके चेहरे पोस्ट करूंगी. मेरे पास सभी वीडियो हैं." उन्होंने आगे कहा, "देखिए कैसे वे मेरे बेटे और ड्राइवर के साथ कार में बैठे लोगों को डरा रहे हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जबकि भीड़ ने फरहान को पुलिस की गाड़ी से उतारने की भी कोशिश की.“

एक अन्य पोस्ट में आयशा टाकिया ने एक नोट शेयर किया और लिखा कि यह परिवार के लिए एक डरावनी रात थी क्योंकि गोवा के गुंडों ने उन्हें घेर लिया और घंटों धमकाया. उन्होंने लिखा, "बदमाशी, उन्मादी, गुंडों की तरह व्यवहार करने, ईर्ष्या और घृणा फैलाने के बाद, 100 से ज्यादा लोगों ने एक आदमी और एक बच्चे के खिलाफ कैसा व्यवहार किया."

Advertisement

ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए, उन्होंने लिखा, "कमेंट्स पढ़कर मुझे एहसास हुआ कि किस तरह के लोग मौजूद हैं. इतनी नफरत, ईर्ष्या, गलत धारणाएं और बदमाशी है और इसमें आश्चर्य नहीं कि दुनिया मूर्खों और दुष्टों से भरी हुई है. ऑनलाइन गाली-गलौज का मुझ पर अब कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि ये शब्द उन सभी लोगों की ओर से आते हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि हम इंसान के तौर पर क्या हैं."

Advertisement

आयशा टाकिया के व्यवसायी पति फरहान आजमी पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए, तो उन पर गोवा के कैंडोलिम में हंगामा करने और स्थानीय लोगों से अभद्रता का आरोप है. जब फरहान आजमी एक लग्जरी एसयूवी चला रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उन्हें रोका और उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. कथित तौर पर उन्होंने भीड़ से पीछे हटने को कहा और कहा कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry