'इश्क तेरा तड़पावे' गाना सुनते ही आंटी में आया जोश, किया ऐसा डांस सबको कर दिया साइड, लोग बोले- अरे भाई रोको कोई

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग डांस फ्लोर पर हैं और जैसे ही डीजे पर पंजाबी गाना 'इश्क तेरा तड़पावे' शुरू होता है, साड़ी पहनी एक महिला इस गाने पर खतरनाक तरीके से डांस करना शुरू कर देती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डीजे पर आंटी ने किया फनी डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों चीजें वायरल होती रहती हैं. यह एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है, जो राजा को रंक और रंक को राजा बनाने का दम रखता है. सोशल मीडिया के माध्यम से न जाने कितने ही लोग आज दुनियाभर में पहचान हासिल कर घूम रहे हैं. हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाने वालीं रानू मंडल हों, या कच्चा बादाम फेम भुवन बड्याकर, ये सभी सोशल मीडिया के जरिए ही पॉपुलर हुए हैं. वहीं अलग-अलग तरह के कई डांस वीडियोज भी आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं. ऐसा ही एक अनोखा डांस वीडियो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस डांस वीडियो को देखने के बाद हम दावा करते हैं कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

वैसे तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को wedus.in इंस्टा नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग डांस फ्लोर पर हैं और जैसे ही डीजे पर पंजाबी गाना 'इश्क तेरा तड़पावे' शुरू होता है, साड़ी पहनी एक महिला इस गाने पर खतरनाक तरीके से डांस करना शुरू कर देती है. आंटी के मजेदार डांस मूव्स को देखकर लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे और वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'अरे भाई आंटी को कोई तो रोक लो'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आज आंटी सारी कसर निकालेगी'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'आज तो पक्का आंटी पुलिस बुला लेगी'. इस तरह के ढेरों मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं. आपको कैसा लगा यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें